झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीपी सिंह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- गली-नली तक ही सिमट कर रहने वाले मंत्री का परसेंटेज रहा है जगजाहिर - रांची में सीपी सिंह ने साधा कांग्रेस पर निशाना

विधायक सीपी सिंह के बयान के बाद राज्य में राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने भाजपा विधायक सीपी सिंह के बयान पर पलटवार किया है.

Congress retaliated by CP Singh statement in ranchi
सीपी सिंह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

By

Published : Dec 30, 2020, 8:07 PM IST

रांची: भाजपा विधायक सीपी सिंह के बयान पर बुधवार को कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने सीपी सिंह के बयान पर कहा है कि राजधानी के लगभग 30 वर्षों तक जनप्रतिनिधि और संवैधानिक पदों पर रहने वाले बताए कि उन्होंने राजधानी के लिए क्या किया है. आज भी राजधानी में डेंगू और मलेरिया के लार्वा पाये जाते हैं. स्मार्ट सिटी, गोद लिए गांव तो बहुत दूर की बात है. गली नली तक ही सिमट कर रहने वाले नेता जो पिछले 5 वर्ष लगातार मंत्री रहे. नली गली में इनका परसेंटेज जगजाहिर है. यही वजह है कि राजधानी में डेंगू और मलेरिया के लार्वा पाये जाते हैं. कंबल घोटाला, मेनहर्ट घोटाला, मोमेंटम घोटाला, सीवरेज-ड्रेनेज घोटाला, व्याख्याता घोटाला, चूहा पुल कतरने वाला घोटाला अन्य कई घोटाले जब परत दर परत खुलेंगे, तो ये तमाम प्रेस कॉन्फ्रेंस वाले नेता जेल की सलाखों के पीछे नजर आएंगे.

सीपी सिंह के शब्दों पर दी प्रतिक्रिया

माल बबुआ जैसे शब्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि सीपी सिंह की ढलान उम्र ने उन्हें असभ्य और अशिष्ट बना दिया है. उन्होंने कहा कि सीपी सिंह के कार्यकाल में हरमू नदी के उत्थान का काम शुरू हुआ था. लेकिन नदी की स्थिति आज भी जस की तस है और किसका उत्थान हुआ, यह सबको पता है.

सारे कामों का अधूरा निर्माण

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि मंत्री सीपी सिंह के कार्यकाल में ही शहर में नाली बनाने का काम शुरू हुआ. लेकिन उस नाले का पानी कहां निकलेगा, यह भी अब तक साफ नहीं हो पाया है. भाजपा के शासनकाल में ही रांची-टाटा हाईवे का निर्माण काम पूरा करने का भरोसा दिलाया गया. लेकिन कई बार इस मामले में झारखंड उच्च न्यायालय भी हस्तक्षेप कर चुकी है. लेकिन परिणाम क्या हुआ. इसकी जानकारी सभी को है.

इसे भी पढ़ें-रांची: नए साल में सीएम से मिलेंगे स्टेट बार काउंसिल के अधिकारी, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की करेंगे मांग

महिलाओं पर हुए अत्याचार

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि भाजपा शासनकाल में आधे अधूरे विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन भले ही पूरा हो गया. लेकिन बाद में उसे दुरुस्त करने में कितनी राशि खर्च हुई इस बात की भी जानकारी सार्वजनिक पटल पर आ चुकी है. उन्होंने कहा कि जहां तक महिला उत्पीड़न की बात है, तो पिछले चार वर्षों में भाजपा की केन्द्र सरकार के दौरान महिला उत्पीड़न का मामला देश में 38 फीसदी का इजाफा हुआ है. हाथरस की घटना किसी से छिपी हुई नहीं है. एक महिला ने बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे, सुनील तिवारी के ऊपर जान से मारने तक का आरोप लगाया है. देश में एससी महिलाओं के उत्पीड़न में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है, जहां कहीं भी भाजपा की सरकार है. महिलाओं के ऊपर यौनाचार और अत्याचार भाजपा के नेताओं की ओर से किए जाते रहे हैं.

भारत की अर्थव्यवस्था चौपट

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि दो दिन पहले गुजरात भरूच के भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने यह कहकर इस्तीफा दे दिया कि आदिवासी महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है. भाजपा शासन काल में बेरोजगारी बढ़ी है. अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है और अब किसानों को भी तबाह करने की साजिश की जा रही है, जिसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा.

किसानों को मिली सौगात

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि जहां तक उद्घाटन की बात है, तो पिछले 6 वर्षों में प्रधानमंत्री ने यूपीए शासन के कई योजनाओं और निर्मित बड़े-बड़े संस्थानों का उद्घाटन किया. भाजपा बताए कि क्या भवनों को गिरा दिया जाए और फिर उसका उद्घाटन किया जाए. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री की गलत नीतियों की वजह से देश का किसान सड़कों पर है. वहीं झारखंड की सरकार ने 50 हजार रुपये ऋण माफ कर अपने किसानों को सौगात देने का काम किया है, जो भाजपा को दिखाई नहीं दे रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details