रांचीः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मध्यप्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालात को लेकर कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया, जिस पर सवार लोग अपनी जान बचाने के लिए कूद रहे हैं. इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि झारखंड में अगर बीजेपी सरकार बनाने का प्रयास करती है, तो यह जनादेश का बड़ा अपमान होगा.
शाहनवाज के बयान से कांग्रेस नाराज, कहा- झारखंड में बीजेपी सरकार बनाने का करेगी प्रयास, तो जनादेश का होगा अपमान - लाल किशोरनाथ शाहदेव का भाजपा पर हमला
रांची में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मध्यप्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालात को लेकर कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया. इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि झारखंड में अगर बीजेपी सरकार बनाने का प्रयास करती है, तो यह जनादेश का बड़ा अपमान होगा.
और पढ़ें-शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- डूबते जहाज का सब छोड़ रहे साथ
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने शनिवार को कहा कि मध्य प्रदेश में वर्तमान स्थिति को देश की जनता देख रही है कि किस तरह से धोखे से विधायकों को बंधक बनाया गया है. जबकि एमपी के मुख्यमंत्री ने फ्लोर पर बहुमत साबित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का चेहरा पहले भी उजागर होता रहा है. चाहे वह कर्नाटक की बात हो या गोवा और बिहार की.
उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई कार्यक्रम कहीं भी सफल होने वाला नहीं है और झारखंड में तो जनता ने बीजेपी को बेदखल कर दिया है. अगर वह दोबारा सोचते हैं कि यहां सरकार बनाएंगे तो यह जनादेश का अपमान होगा.
TAGGED:
कांग्रेस का पलटवार