रांचीःअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को धरोहर शृंखला का बीसवां वीडियो जारी किया. इसे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर साझा किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि गांधी जी के आह्वान पर असहयोग आंदोलन में पूरे देश की जनता ने हिस्सा लिया था. ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बुजुर्ग, युवा सभी बहिष्कार में शामिल हुए थे. धरोहर एपिसोड में असहयोग आंदोलन के इन्हीं गाथाओं को संजोया गया है.
सामाजिक सद्भाव कायम रखने की जरूरत
कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदू-मुस्लिम एकता चरम पर थी. मध्यम वर्ग के तमाम लोगों नें नौकरियां छोड़ दी थीं. व्यापारियों ने आर्थिक बहिष्कार कर दिया था. हमें अपनी इस धरोहर को भूलना नहीं है. हमारी धरोहर त्याग और एकता से बनी है, जिसको हमें और मजबूत बनाना है. झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री बादल और बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में संघर्ष की तरह ही देश की एकता और सामाजिक सद्भाव को कायम रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-दुमका में मौसमजनित रोगों की स्थिति, जानिए जांच और इलाज की क्या है व्यवस्था
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि जिस तरह से असहयोग आंदोलन में विदेशी सामानों के बहिष्कार की शुरुआत हुई थी, उसी तरह से अब वर्तमान में भी एक बार फिर पूंजीवादी व्यवस्था के बहिष्कार की जरूरत है.