झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, हर घर को नौकरी देने का किया वादा - कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह

झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है. घोषणापत्र जारी करने के बाद आरपीएन सिंह ने कहा कि यह मेनिफेस्टो बंद कमरे में नहीं बल्कि जनता से राय-मशविरा कर तैयार किया गया है.

घोषणापत्र जारी करते कांग्रेसी नेता

By

Published : Nov 24, 2019, 7:33 PM IST

रांची:झारखंड में 30 नवंबर से होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल लोकलुभावन वादे करने में लगे हैं. इसी क्रम में रविवार को कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया है. घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि राज्य में घोषणापत्र को सभी जिलों की जनता से बातचीत करने के बाद जारी किया गया है.

देखें पूरी खबर


हर घर में दी जाएगी नौकरी
घोषणापत्र जारी होने के बाद आरपीएन सिंह ने कहा कि इसमें बेरोजगारी को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को नौकरी और अगर नौकरी नहीं मिल पाए तो भत्ता दिया जाएगा. 6 महीनों के भीतर सरकारी क्षेत्रों में नौकरियों की नियुक्ति निकालकर हजारों की संख्या में लोगों को नौकरियां दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या और परेशानियों को देखते हुए दो लाख से कम ऋण वाले किसानों की सभी राशि को माफ कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सांसद रवि किशन ने की जनता से अपील, प्रदेश में फिर से चुने बीजेपी की सरकार


घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के लिए सुविधा घर तक पहुंचाने का काम सरकार खुद करेगी. पेट्रोल-डीजल के दामों में राज्य सरकार के टैक्स को घटाकर कम करने का काम करेगी.


पुलिस में महिलाओं को दिया जाएगा 33 प्रतिशत आरक्षण
रघुवर सरकार के 5 हजार से ज्यादा स्कूलों को मर्ज कर देने के मामले पर कांग्रेस ने घोषणा पत्र में सभी स्कूलों को खोलने की बात कही है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन का निर्माण, स्कूली बच्चियों को सरकार बनने के बाद साइकिल देने की बात, वहीं ओबीसी को 27 प्रतिशत रिजर्वेशन लागू करने की बात कही. पुलिस में महिलाओं की 33 प्रतिशत भर्ती करने, सरना धर्म के लिए जनगणना में एक अलग कोड की मांग को पूरी करने, ग्राम सभाओं की भूमिका और अधिकार को बढ़ाने सहित राज्य के विकास के लिए विभिन्न मुद्दों को कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल होने की बात की है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में लगातार दूसरे दिन नक्सली हमला, बीजेपी नेता समेत दो लोगों की हत्या


बीजेपी प्रजातंत्र का घोट रही है गला
वहीं महाराष्ट्र में हुए सियासी घमासान को लेकर कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि बीजेपी का तानाशाही चेहरा महाराष्ट्र इलेक्शन के बाद दिख रहा है जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी तानाशाही से देश को चला रही है इससे स्पष्ट होता है कि पार्टी प्रजातंत्र का रोज गला घोट रही है.

महाराष्ट्र मुद्दे पर आरपीएन सिंह की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details