रांचीः देश की आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और राष्ट्र निर्माण में योगदान को लेकर धरोहर नाम से एक वीडियो श्रृंखला की शुरुआत कांग्रेस ने जारी की है. स्वतंत्रता दिवस पर विशेष रूप से यह जारी की गई. इसे पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्त्ता सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करेंगे और युवा पीढ़ी को कांग्रेस और देश की आजादी के संघर्ष के बारे में बताएंगे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, राजेश गुप्ता छोटू और अमूल्य नीरज खलखो ने बताया कि आजादी के पहले और आजादी के बाद देश ने एक लंबी यात्रा की है, कांग्रेस इस यात्रा की सारथी रही है. इस यात्रा में आये संघर्षों और बलिदान के बारे में वर्तमान पीढ़ी को जानकारी उपलब्ध कराना जरूरी है. इसी के तहत धरोहर श्रृंखला का पहला एपिसोड सभी के सामने पेश किया गया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विचाराधारा है जो हमेशा से देश की आवाज रही है. इस श्रृंखला में कांग्रेस के 135 वर्षां के इतिहास और विरासत में बारे में चर्चा होगी.