रांची: कंबल घोटाले की जांच के आदेश के बाद यह साफ हो गया है कि पूर्व की रघुवर दास की सरकार के समय में हुए कथित अन्य घोटालों की भी जांच होगी. लेकिन विपक्षी भारतीय जनता पार्टी का लगातार यह बयान रहा है कि बदले की भावना से हेमंत सरकार कार्रवाई कर रही है. लेकिन सत्ताधारी दल कांग्रेस की मानें तो बदले की भावना से नहीं बल्कि खुद-ब-खुद घोटालों की बात सामने आ रही है और जांच के आदेश दिए जा रहे हैं.
भ्रष्टाचार के मामलों का हर हाल में पर्दाफाश करेगी हेमंत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री की बढ़ सकती हैं मुश्किलें - झारखंड में घोटाला
पिछली सरकारों के कार्यकाल के दौरान हुई अनियमितताओं के कई मामलों में जांच चल रही है. इसे लेकर कांग्रेस पूर्व सीएम पर हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि अभी परत-दर-परत कई घोटाले सामने आएंगे और हेमंत सरकार सभी घोटालों की जांच कराएगी.
![भ्रष्टाचार के मामलों का हर हाल में पर्दाफाश करेगी हेमंत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री की बढ़ सकती हैं मुश्किलें scams in Jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12873174-thumbnail-3x2-congress.jpg)
scams in Jharkhand
ये भी पढ़ें-झारखंड घोटाला कथा: ...तो क्या एक और पूर्व मुख्यमंत्री की जेल यात्रा की लिखी जा रही है स्क्रिप्ट
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कंबल घोटाले का मामला बहुत दिनों से लंबित था और रघुवर सरकार के समय में यह घोटाला सुर्खियों में भी रहा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तमाम ऐसे भ्रष्टाचार के मामले को लेकर गंभीर हैं और ऐसे मामलों का खुलासा करना चाहते हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर अन्य घोटाले के मामले में कार्रवाई की जाएगी.
देखें पूरी खबर