रांचीः पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बाबूलाल मरांडी को दिए गए नोटिस पर झारखंड हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को सत्ताधारी दल कांग्रेस ने चौंकाने वाला फैसला बताया है.
कांग्रेस की ओर से विधानसभा अध्यक्ष के अधिकारों की रक्षा के लिए हाई कोर्ट में गुहार लगाने का निर्णय लिया है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गुरुवार को दलबदल मामले में हाई कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले को चौंकाने वाला बताया है.
उन्होंने कहा कि जहां तक उन्हें कानून और संविधान की जानकारी है, उस लिहाज से जब तक विधानसभा अध्यक्ष के न्यायालय में मामला लंबित है, तब तक उस पर कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है.