रांची: जिले के चान्हो प्रखंड के पतरातू में लखन महतो नामक किसान के कथित रूप से कर्ज में डूबकर आत्महत्या करने के मामले पर कांग्रेस नेता ने प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश कांग्रेस ने सरकार से दोषी पदाधिकारियों को बर्खास्त करने समेत आश्रितों को 25 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की मांग की है.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने इस आत्महत्या का जिम्मेदार सरकारी योजनाओं की जटिल प्रक्रिया को माना है. उन्होंने कहा है कि किसी भी योजना के तहत सरकार द्वारा राशि के भुगतान में लाभुकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इसी कारण से चान्हो में किसान लखन महतो ने आत्महत्या की है. लाल किशोर शाहदेव ने इस मामले में दोषी पदाधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा राशि देने की मांग की है.