झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किसान आत्महत्या मामले में कांग्रेस की प्रतिक्रिया, दोषी पदाधिकारियों को बर्खास्त करे सरकार - ईटीवी झारखंड न्यूज

कर्ज में डूबकर किसानों की आत्महत्या की कोई नई बात नहीं है, देशभर में लाखों किसान ने कर्ज में डूबकर आत्हत्या की है. रांची में भी चान्हो के पतरातू में एक किसान की कथित रुप से कर्ज में डूबकर आत्महत्या कर ली है, जो निंदनीय है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता

By

Published : Jul 27, 2019, 4:08 PM IST

रांची: जिले के चान्हो प्रखंड के पतरातू में लखन महतो नामक किसान के कथित रूप से कर्ज में डूबकर आत्महत्या करने के मामले पर कांग्रेस नेता ने प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश कांग्रेस ने सरकार से दोषी पदाधिकारियों को बर्खास्त करने समेत आश्रितों को 25 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की मांग की है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने इस आत्महत्या का जिम्मेदार सरकारी योजनाओं की जटिल प्रक्रिया को माना है. उन्होंने कहा है कि किसी भी योजना के तहत सरकार द्वारा राशि के भुगतान में लाभुकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इसी कारण से चान्हो में किसान लखन महतो ने आत्महत्या की है. लाल किशोर शाहदेव ने इस मामले में दोषी पदाधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा राशि देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:-रांची: जलशक्ति सम्मेलन और क्षमता वर्धन की शुरुआत, केंद्रीय मंत्री ने कहा- 2024 तक घर-घर पीने का पानी पहुंचेगा

कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि झारखंड में किसानों की आत्महत्या का मामला नया नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में कुछ नहीं कर रही है. ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए सरकार को कोई बेहतर कदम उठाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details