झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Congress Protest in Adani Case: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद पूरे राज्यभर में कांग्रेस का प्रदर्शन, जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग - जामताड़ा न्यूज

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस जमकर प्रदर्शन किया है. झारखंड में रांची के साथ-साथ सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. कांग्रेस ने घोटले की जांच जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट से कराए जाने की मांग की है.

Congress Protest in Adani Case
Designed Image

By

Published : Feb 6, 2023, 6:22 PM IST

रांची: अडानी को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद झारखंड कांग्रेस रांची समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया है. सोमवार को रांची के साथ-साथ बोकारो जामताड़ा और देवघर में भी कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और अडानी के खिलाफ प्रदर्शन किया. दरअसल, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप्स पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि अडानी को मोदी सरकार से सहयोग मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:Congress Protest in Ranchi: अडानी प्रकरण, कांग्रेस का एसबीआई एलआईसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

सोमवार को बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी की स्टेट बैंक के सेक्टर 4 मुख्य ब्रांच के सामने प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन की अगुवाई बोकारो जिला के प्रभारी विजय सिंह ने की. विरोध के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और अडानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गरीब जनता की गाढ़ी कमाई जो एसबीआई और एलआईसी में जमा है, केंद्र सरकार ने उसका इस्तमाल गलत तरीके से अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए किया है, जिसका खुलासा अमेरिकन रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग ने किया है.

केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप: बोकारो जिला प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि बैंक कभी जनता के लिए हुआ करते थे, लेकिन आज केंद्र सरकार की नीतियों के कारण बैंक केवल कुछ उद्योगपतियों के लिए ही रह गए हैं. केंद्र की भाजपा सरकार वित्तीय संस्थाओं को ध्वस्त कर रही है. देश में विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. विजय सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से आज आम जनता को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है, ताकि जनता सचेत हो और केंद्र सरकार के इस साजिश से अवगत हो सके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के संरक्षण के कारण ही 39 करोड़ पॉलिसीधारक एलआईस के और एसबीआई वे अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अडानी समूह को 80,000 करोड़ रुपये का भारी ऋण दिया. मोदी शासन द्वारा अडानी समूह को दिए गए अनुचित लाभ के कारण आज निवेशकों की गाढ़ी कमाई के पैसे खतरे में है.

देश को बर्बाद करने में जुटी है केंद्र सरकार- कांग्रेस: जामताड़ा में कांग्रेस नेताओं ने रैली निकालकर एसबीआई बैंक और एलआईसी कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. रैली में काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक नारा लगाते हुए चल रहे थे. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केंद्र सरकार पर अडानी और अंबानी समूह को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार अडानी और अंबानी के साथ मिलकर देश को खोखला कर बर्बाद करने में तुली है. यदि इसी तरह का रवैया रहा तो देश को लूटने से नहीं बचाया जा सकता.

जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग:देवघर में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एलआईसी कार्यालय के निकट एक दिवसीय प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. सभी एक रैली की रूप में कांग्रेस कार्यालय से एसबीआई बाजार शाखा होते हुए एलआईसी ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ उदय प्रकाश, विस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. प्रदर्शन के दौरान यह मांग की गई कि अडानी ग्रुप द्वारा एलआईसी और एसबीआई बैंक में निवेश की गई राशि घोटाले की जांच जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश से कराई जाए. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ उदय प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार ने सबको किनारे लगाते हुए एक व्यक्ति और अडानी समूह को देश और पब्लिक का पैसा दिलवा दिया है. जिसके कारण देश की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर भाजपा की चुप्पी के लेकर भी कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details