झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाथरस दुष्कर्म कांडः रांची में कांग्रेसियों ने निकाला विरोध मार्च, देवघर में भी फूंका पुतला - हाथरस दुष्कर्म के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन

यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी राजव्यापी प्रदर्शन कर रही है.रांची व देवघर में इस जघन्य घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने विरोध मार्च निकालते हुए यूपी सरकार का पुतला फूंका. साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ हुए दुर्व्यवहार का विरोध किया.

विरोध मार्च
विरोध मार्च

By

Published : Oct 1, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 8:59 PM IST

रांची: हाथरस दुष्कर्म कांड और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ गुरुवार को किये गए दुर्व्यवहार के खिलाफ झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने अलबर्ट एक्का चौक पर विरोध मार्च निकाला. झारखंड में भी कई जिलों में खिलाफ कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. काग्रेस के प्रदर्शन में विधायक से लेकर स्थानीय स्तर के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

साथ ही दलित बेटी के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि एक ओर भाजपा-आरएसएस के नेता हिन्दू धर्म की रक्षा की बात करते है.

वहीं हिन्दू धर्म में विश्वास करने वाला कोई भी व्यक्ति रात में चिता को मुखाग्नि नहीं देता है. हिन्दू धर्म को मानने वाले एक पिता के लिए इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं हो सकता कि वह अपनी बेटी चिता न जला पाया और अंतिम समय उसका मुख देख ना पाये.

उन्होंने कहा कि इसके लिए सीधे तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. यूपी में लगातार अन्याय पर अन्याय हो रहा है. पूरे परिवार को नजरबंद कर रखा गया है. योगी सरकार पीड़ित परिवार को धमकाकर चुप कराना चाहती है.

वहीं प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि यूपी में एक और दलित बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है और जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है. उसे सोच कर भी रूह कांपती है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संविधान की सरकार या अपराधियों की सरकार है. यह सभी सोचने के लिए मजबूर है. वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने हाथरस की वीभत्स घटना और पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से दुर्व्यवहार मामले को शर्मनाक बताते हुए दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की मांग की.

देवघर में हाथरस कांड के विरोध में योगी का पुतला दहन किया गया. कांग्रेसियों ने कहा कि हाथरस की घटना ने पूरी तरह साबित कर दिया कि योगी और मोदी के राम राज्य में रावण राज से भी बदतर,अनैतिक और अमानवीय कृत हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःहाथरस की घटना के विरोध में झारखंड में विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला

बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ की बात करने वाली सरकार आज बहन-बेटी की आबरू भी नहीं बचा पा रही है. यूपी की पुलिस-प्रशासन मूकदर्शी बनी बैठी है, न जाने किस सच को छुपाने के लिए रातों-रात शव को पुलिस जलवाने का काम करती है, जो स्वतंत्र भारत में पहली बार देखने को मिला है.

पुतला दहन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एवं मुन्नम संजय के साथ अवधेश प्रजापति, मीडिया प्रभारी दिनेश मंडल,युवा अध्यक्ष आदित्य सिरोलिया आदि मौजूद थे.

Last Updated : Oct 1, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details