रांची: हाथरस दुष्कर्म कांड और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ गुरुवार को किये गए दुर्व्यवहार के खिलाफ झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने अलबर्ट एक्का चौक पर विरोध मार्च निकाला. झारखंड में भी कई जिलों में खिलाफ कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. काग्रेस के प्रदर्शन में विधायक से लेकर स्थानीय स्तर के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
साथ ही दलित बेटी के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि एक ओर भाजपा-आरएसएस के नेता हिन्दू धर्म की रक्षा की बात करते है.
वहीं हिन्दू धर्म में विश्वास करने वाला कोई भी व्यक्ति रात में चिता को मुखाग्नि नहीं देता है. हिन्दू धर्म को मानने वाले एक पिता के लिए इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं हो सकता कि वह अपनी बेटी चिता न जला पाया और अंतिम समय उसका मुख देख ना पाये.
उन्होंने कहा कि इसके लिए सीधे तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. यूपी में लगातार अन्याय पर अन्याय हो रहा है. पूरे परिवार को नजरबंद कर रखा गया है. योगी सरकार पीड़ित परिवार को धमकाकर चुप कराना चाहती है.
वहीं प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि यूपी में एक और दलित बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है और जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है. उसे सोच कर भी रूह कांपती है.