झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेलमेट पहन चलाया रिक्शा, संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट का किया विरोध

संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट राज्य में लागू होने के खिलाफ कांग्रेस यूथ विंग ने प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने बीजेपी पर जनता विरोधी होने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने फाइन की राशि कम नहीं करने पर सरकार को आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

कांग्रेस ने अनोखे अंदाज में किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 7, 2019, 9:16 AM IST

रांची: कांग्रेस पार्टी की यूथ विंग ने संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ अनोखे अंदाज में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस हेड क्वार्टर से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक हेलमेट पहनकर रिक्शा चलाते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया.

यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुमार राजा के नेतृत्व में नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हेलमेट पहन रिक्शा चलाया इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें:-रांची में ट्रैफिक जवान का कटा 35 हजार का चालान

यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुमार राजा ने कहा कि जनता ने बीजेपी को सत्ता में लाया और अब वही बीजेपी जनता विरोधी नीतियों को लागू कर लोगों को परेशान कर रही है, जिससे आम लोगों में खासा आक्रोश है. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने फाइन की राशि कम नहीं करने पर सरकार को आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details