रांची:पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. मोरहाबादी के बापू वाटिका के पास महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्र लेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत कई विधायक और मंत्री मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Petrol-Diesel Price: जानें झारखंड में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
अर्थव्यवस्था में गिरावट के लिए केंद्र जिम्मेवार
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने अर्थव्यवस्था में गिरावट के लिए केंद्र को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा वस्तुओं के मूल्य में जो वृद्धि हुई वो अब आसमान नहीं स्पेस छू रही है. रामेश्वर उरांव ने जनता को महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र से मांग की है. उन्होंने कहा जब तक केंद्र सरकार ऐसा नहीं करेगी उनकी पार्टी आंदोलन करती रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा बंगाल चुनाव के समय महंगाई कम होने की जो भविष्यवाणी उन्होंने की थी वो सही साबित हुई है. चुनाव खत्म होते ही फिर से पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि शुरू हो गई है.