झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, रामेश्वर उरांव ने कहा- आसमान नहीं स्पेस तक पहुंच गई महंगाई - Congress's performance against inflation

रांची में पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन में शामिल सभी नेताओं ने महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए महंगाई कम करने की मांग की है.

Congress protest
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 28, 2021, 5:17 PM IST

रांची:पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. मोरहाबादी के बापू वाटिका के पास महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्र लेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत कई विधायक और मंत्री मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Petrol-Diesel Price: जानें झारखंड में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

अर्थव्यवस्था में गिरावट के लिए केंद्र जिम्मेवार

विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने अर्थव्यवस्था में गिरावट के लिए केंद्र को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा वस्तुओं के मूल्य में जो वृद्धि हुई वो अब आसमान नहीं स्पेस छू रही है. रामेश्वर उरांव ने जनता को महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र से मांग की है. उन्होंने कहा जब तक केंद्र सरकार ऐसा नहीं करेगी उनकी पार्टी आंदोलन करती रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा बंगाल चुनाव के समय महंगाई कम होने की जो भविष्यवाणी उन्होंने की थी वो सही साबित हुई है. चुनाव खत्म होते ही फिर से पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि शुरू हो गई है.

झूठ बोलकर बीजेपी ने बनाई सरकार

महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आलमगीर आलम ने बीजेपी पर 2014 में झूठ बोलकर केंद्र में सरकार बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के लिए है. उन्होंने कहा बीजेपी का नारा है 'सबका साथ सबका विकास' लेकिन बीजेपी केवल खुद के विकास में लगी हुई है. आलमगीर आलम ने कहा कांग्रेस जनता की बात को रखने के लिए विरोध जता रही है. उन्होंने बताया कि यूपीए सरकार में जब क्रूड ऑयल की कीमत ज्यादा थी तब भी जनता को कम कीमतों पर तेल दिया जा रहा था. उन्होंने कहा मोदी कैबिनेट के लोग कहते है कि विकास के लिए दाम बढ़ाना पड़ता है ऐसे में ये लगता है कि मंत्रिमंडल में परिपक्व लोग नहीं हैं.

देखें वीडियो

एक साल में 69 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता की गाढ़ी कमाई को छीनने में लगी हुई है. जिसकी वजह से महंगाई चरम पर है. उन्होंने कहा कि देखा जाए तो एक साल में लगभग 69 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. जिससे आम जनता त्रस्त है. जब तक जनता को राहत नहीं मिलती है तब तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details