रांची: भारतीय सेना में बहाली की अग्निपथ योजना का विरोध जारी है, विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार की इस योजना को देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया है. कांग्रेस के अनुसार 4 साल के बाद युवा बेरोजगार हो जाएंगे. कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं के भटकने की आशंका जाहिर करते हुए केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की.
अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस का रांची में प्रदर्शन, कहा-देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है केंद्र सरकार
भारतीय सेना में बहाली की स्कीम अग्निपथ योजना का विरोध (Agnipath scheme protest) जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने आज अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से योजना वापस लेने की मांग की.
ये भी पढे़ं:- Agnipath scheme protest: अग्निपथ की बात युवाओं से विश्वासघात के नारे के साथ सोमवार से होगा कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन
कांग्रेस का राज्यभर में धरना: अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर झारखंड कांग्रेस ने आज (27 जून) अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की. हटिया विधानसभा क्षेत्र में बिरसा चौक के पास जहां कांग्रेसियों ने धरना दिया वहीं रांची विधानसभा क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने आक्रोश मार्च निकाल कर सांकेतिक रूप से डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की.
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं युवा: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यह आंदोलन कोई राजनीतिक दल या कांग्रेस का आंदोलन नहीं है. बल्कि यह देश के लाखों की संख्या में उन युवाओं का आंदोलन है जिसका भविष्य मोदी सरकार ने अंधकार में डाल दिया है वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार ने इस भर्ती योजना को वापस नहीं लिया तो देश के युवा इस तानाशाही सरकार को बदलने की भी माद्दा रखती है और कांग्रेस लगातार देश के युवाओं की आवाज बनती रहेगी जैसे कृषक कानून के समय किया था.