रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार जनमुद्दों को लेकर सड़क पर उतर आंदोलन कर रही है और इसी कड़ी में आगामी 6 जुलाई को भी प्रदेश कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करते हुए सिविल सर्जन को स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए ज्ञापन सौंपेगी.
इस दौरान सभी नेता और कार्यकर्ता काला बिल्ला लगाकर जुलूस में सिविल सर्जन कार्यालय जाएंगे और वहां ज्ञापन सौंपेंगे. कांग्रेस का मानना है कि सरकार के पास किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए योजना नहीं है और ना ही कोई तैयारी है.ऐसे में पिछले साल बरसात के मौसम में बड़ी संख्या में मासूम बच्चों की जान गई थी और इस साल भी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है.