रांचीः उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए दुष्कर्म का कड़ा विरोध किया गया. इस घटना के खिलाफ रांची महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को कैंडल मार्च कांग्रेस भवन से फिरायालाल चौक तक निकाला गया.
इस दौरान 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि यूपी में मोदी के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हत्या और बलात्कार की घटना जितनी तेजी से बढ़ी है.
उससे लगने लगा है कि अपराधियों के मनोबल को प्रशासन द्वारा शह दिया जा रहा है पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए जो कार्रवाई अपेक्षित थी, वह ना कर के आनन-फानन में बगैर परिवार की सहमति के मृतका का दाह संस्कार कर दिया गया, ताकि मामले की लीपापोती की जा सके.