झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः हाथरस दुष्कर्म कांड के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च - हाथरस दुष्कर्म कांड के खिलाफ प्रदर्शन

हाथरस दुष्कर्म कांड के खिलाफ रांची में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला. कांग्रेसियों ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

कैंडल मार्च
कैंडल मार्च

By

Published : Sep 30, 2020, 8:29 PM IST

रांचीः उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए दुष्कर्म का कड़ा विरोध किया गया. इस घटना के खिलाफ रांची महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को कैंडल मार्च कांग्रेस भवन से फिरायालाल चौक तक निकाला गया.

इस दौरान 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि यूपी में मोदी के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हत्या और बलात्कार की घटना जितनी तेजी से बढ़ी है.

उससे लगने लगा है कि अपराधियों के मनोबल को प्रशासन द्वारा शह दिया जा रहा है पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए जो कार्रवाई अपेक्षित थी, वह ना कर के आनन-फानन में बगैर परिवार की सहमति के मृतका का दाह संस्कार कर दिया गया, ताकि मामले की लीपापोती की जा सके.

यह भी पढ़ेंःसाहिबगंजः महिला और मासूम बच्ची का कुएं से मिला शव, पति पर हत्या का आरोप

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते महानगर कांग्रेस मीडिया प्रभारी सोनाल शांति ने कहा कि हाथरस में हुए जघन्य कांड और उसके बाद के प्रशासनिक कार्यवाही की जितनी भी निंदा की जाए कम है.

एक दलित की बेटी अपनी जिंदगी की जंग लड़कर हार गई, लेकिन उसे इंसाफ दिलाने की बजाए योगी सरकार के प्रशासनिक नुमाइंदों ने मामले के अपराधियों को बचाने के लिए हरसंभव कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details