रांची:कांग्रेस की ओर से बिजली विभाग के अधिकारियों और केईआई कंपनी की लापरवाही के खिलाफ चरणबद्ब आंदोलन किया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को कुसाई कॉलोनी डोरंडा बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. जहां सोशल मीडिया पर लाइव के माध्यम से बिजली विभाग और केईआई की लापरवाही की जानकारी दी गई.
दुर्घटनाओं का शिकार होने वालों के दिया जाए मुआवजा
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, राजेश गुप्ता छोटू और प्रदेश कांग्रेस के खेल विभाग के चेयरमैन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शन कर बिजली विभाग के लापरवाही, पदाधिकारियों को निलंबित करने, विभागीय कार्रवाई शुरू करने की मांग की है. वहीं करंट लगने से मरने वाले आमजनों और बिजली विभाग के कर्मचारियों के आश्रितों, दुर्घटना के शिकार होने पर विकलांग हुए लोगों को मुआवजा और नौकरी दिलाने की मांग की गई. साथ ही दुर्घटनाओं में जख्मी होने वाले लोगों के इलाज का पूरा खर्च वहन करने के मांग की गई है.