झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: बिजली विभाग के खिलाफ कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन जारी, 3 अगस्त को करेंगे विरोध प्रदर्शन - कांग्रेसियों ने किया कंपनी के खिलाफ आंदोलन

रांची में शुक्रवार को बिजली विभाग के खिलाफ कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहा. जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि 3 अगस्त को केईआई कंपनी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने केईआई कंपनी का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर काली सूची में डालने की भी मांग की है.

ranchi news
रांची में बिजली विभाग के खिलाफ कांग्रेस का विरोध

By

Published : Jul 31, 2020, 4:36 PM IST

रांची:कांग्रेस की ओर से बिजली विभाग के अधिकारियों और केईआई कंपनी की लापरवाही के खिलाफ चरणबद्ब आंदोलन किया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को कुसाई कॉलोनी डोरंडा बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. जहां सोशल मीडिया पर लाइव के माध्यम से बिजली विभाग और केईआई की लापरवाही की जानकारी दी गई.


दुर्घटनाओं का शिकार होने वालों के दिया जाए मुआवजा
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, राजेश गुप्ता छोटू और प्रदेश कांग्रेस के खेल विभाग के चेयरमैन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शन कर बिजली विभाग के लापरवाही, पदाधिकारियों को निलंबित करने, विभागीय कार्रवाई शुरू करने की मांग की है. वहीं करंट लगने से मरने वाले आमजनों और बिजली विभाग के कर्मचारियों के आश्रितों, दुर्घटना के शिकार होने पर विकलांग हुए लोगों को मुआवजा और नौकरी दिलाने की मांग की गई. साथ ही दुर्घटनाओं में जख्मी होने वाले लोगों के इलाज का पूरा खर्च वहन करने के मांग की गई है.


काली सूची में डाली जाए केईआई कंपनी
इसके अलावा केईआई कंपनी का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर काली सूची में डालने की भी मांग की गई है. इसके साथ ही कांग्रेस ने राजधानी में करंट से हो रही मौत के जिम्मेदार मुख्य अभियंता श्रवण कुमार, शंभूनाथ चौधरी और के के बर्मा की गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने की मांग की गई है.


इसे भी पढ़ें-नई शिक्षा नीति से मिलेगा फायदा, गांवों तक पहुंचेगी गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षाः बीएयू, अपर निदेशक


कांग्रेस का आंदोलन रहेगा जारी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जब तक परिवारों के आश्रितों को मुआवजा और हादसे के हुए शिकार लोगों की मौत की जिम्मेदारी तय नहीं हो जाती. तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. इसी के तहत 3 अगस्त को केईआई कंपनी के कार्यालय में कांग्रेस जन सीधी कार्रवाई करने के लिए जाएंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details