रांची:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राज्य सरकार के वित्त मंत्री ने कहा कि, आज पूरा राष्ट्र पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने दी श्रद्धांजलि, कहा- सत्य अहिंसा और स्वदेशी को अपनाएं
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने मोरहाबादी मैदान में श्रद्धांजलि अर्पित की. जहां रामेश्वर उरांव ने कहा कि सत्य-अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही देश को आजादी मिली है. इसलिए अहिंसा को अपनाएं. उन्होंने स्वदेशी को अपनाने की भी अपील की.
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, राज्यपाल और CM हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलें
इस दौरान आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं और आजादी की लड़ाई हम महात्मा गांधी के नेतृत्व में लड़े और हमने आजादी पाई.हमें उनके सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलने की जरूरत है. इस दौरान रामेश्वर उरांव ने कहा कि सत्य बोलें, देश के स्वदेशी चीजों का प्रयोग करें और अहिंसा को अपनाएं. यही देशवासियों का मूल मंत्र होना चाहिए.