रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र गुरुवार को खत्म गया. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की वजह से मानसून सत्र 2021 झारखंड के लोकतांत्रिक इतिहास में काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों का जिस तरीके का आचरण रहा, वह शर्मसार करने वाला था.
यह भी पढ़ेंःहंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र, विपक्ष ने कहा- सरकार नहीं चाहती थी सदन चले
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के अराजक आचरण के कारण ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण और नियोजन नीति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी. इस गंभीर मसले पर सदन में चर्चा होनी चाहिए थी, जो विपक्ष होने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में कितना काफी अंतर है. बीजेपी सत्ता से बाहर होने के बाद इतनी बेचैन हो गयी है कि लगातार स्थापित परंपराओं को भी मानने के लिए तैयार नहीं है.
अभिनय और नाट्यकला का किया प्रदर्शन