रांची: झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव में यूपीए गठबंधन की जीत के साथ ही कांग्रेस की उपचुनाव में जीत का सिलसिला बरकरार रहा है. अगर पिछले 5 वर्षों में हुए उपचुनाव के आंकड़ों की बात करें तो कांग्रेस का प्रदर्शन 100 प्रतिशत रहा है. राज्य में हुए तीन उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे और जीत हासिल की. इसी सिलसिले को बेरमो में भी जारी रखने में पार्टी सफल हुई है.
उपचुनाव में जनता ने भाजपा को नकारा
झारखंड में उपचुनाव के मामले में कांग्रेस सभी दलों पर हमेशा भारी पड़ा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे की मानें तो बेरमो की जीत ने भाजपा को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जितने भी उपचुनाव हुए हैं, उसमें पार्टी ने जीत हासिल की है, जबकि भाजपा सिर्फ एक उपचुनाव जीतने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा व्यक्तिगत राजनीति करती है और अनर्गल बयानबाजी करती है. यही वजह है कि दुमका और बेरमो उपचुनाव में एक बार फिर जनता ने भाजपा को नकार दिया है.