रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव का एक साल का कार्यकाल पूरा चुका है, इस एक वर्षों में भी वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं कर पाए हैं. इससे पहले के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल में भी पीसीसी का गठन नहीं हो पाया था. जिसकी वजह से अब तक ना ही खाली पदों को भरा जा सका है और ना ही एक व्यक्ति एक पद की परंपरा बहाल हो पाई है.
एक साल के कार्यकाल के बाद भी रामेश्वर उरांव नहीं कर पाए PCC का गठन, जानिए वजह - झारखंड में कांग्रेस पीसीसी का गठन अबतक नहीं हो पाया
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, इस एक साल के कार्यकाल में अबतक पीसीसी का गठन नहीं हो पाया है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल के नेता कई बार पार्टी में रिक्त पद भरने की बात कह चुके हैं, जिसे अब तक भरा नहीं जा सका है.
इसे भी पढ़ें-अंधविश्वास में बुजुर्ग की टांगी से काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव का पीसीसी गठन नहीं होने के मामले पर कहना है कि जब से उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है. उसके बाद पीसीसी के गठन के लिए समय नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से ही पीसीसी का गठन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके पदभार ग्रहण करते के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई और विधानसभा चुनाव के बाद कोरोना काल शुरू हो गया. जिसकी वजह से पीसीसी के गठन नहीं हो पाया, लेकिन प्रक्रिया जारी है, जल्द पीसीसी का गठन हो जाएगा.
TAGGED:
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी