रांचीःभाजपा विधायक अमर कुमारी बाउरी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि झूठ की बुनियाद पर झूठी कहानी गढ़ने वाले नेताओं को पिछली सरकार के कारनामों को याद करना चाहिए. आरएसएस की पाठशाला में पढ़कर निकले लोगों को अपनी तरह ही सब झूठे और फरेब नजर आते हैं.
पूर्ववर्ती सरकार का आंकड़ा
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि गठबंधन सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर उंगली उठाने वाले नेताओं को पूर्ववर्ती सरकार के पांच वर्ष तक के कार्यकाल में भूख से हुईं मौत, किसानों के आत्महत्या की घटनाओं और एसटी-एससी पर हुईं अत्याचार की घटनाओं का आकड़ा निकालकर देखना चाहिए. ठंड में कंबल बांटने की मांग करने वाले अमर बाउरी को यह बताया चाहिए कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कितने लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. राज्य सरकार पिछले शासन में हुए कंबल घोटाले की भी जांच करा रही है, जल्द ही सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने इस अंदाज में की नए साल की शुरूआत, लोगों के बीच जाकर खिंचवाई फोटो
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को किया चौपट
दुबे ने कहा कि पांच हजार से अधिक स्कूलों में ताला बंद कराने वाली पूर्ववर्ती सरकार को शिक्षा व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं दूसरी तरफ पिछले 9 महीने से केंद्र सरकार ने पूरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है. दुनिया के सब काम हो रहे हैं सिवाय पठन पाठन के, आदिवासी और दलित बच्चे आज भी 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.