रांचीः केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के खिलाफ भारत बंद का राजधानी में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरी है. कांग्रेस ने कहा है कि जब तक किसानों को हक नहीं मिल जाता, तब तक पार्टी आंदोलनरत रहेगी.
कांग्रेस पार्टी ने किया आंदोलन का समर्थन
कृषि कानून के खिलाफ किसानों के भारत बंद का कांग्रेस ने पुरजोर समर्थन किया है. इसके तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी नेता और कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं और जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में पंडरा कृषि बाजार समिति के पास से कांग्रेस पार्टी के मांडर विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में बंद के समर्थन में पैदल मार्च किया गया. इस दौरान उन्होंने पिस्का मोड़ चौक पर धरना भी दिया गया. उन्होंने बंद को पूरी तरह से सफल बताते हुए कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाता, तब तक विरोध और आंदोलन जारी रहेगा.