झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरी कांग्रेस, कहा- किसानों का हक दिलवाकर रहेंगे

कृषि कानून के खिलाफ किए गए भारत बंद का असर राजधानी रांची में भी देखने को मिल रहा है. शहर में बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरी और कानून वापस लेने की मांग की.

congress party supported bharat band in ranchi
भारत बंद का असर

By

Published : Dec 8, 2020, 12:52 PM IST

रांचीः केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के खिलाफ भारत बंद का राजधानी में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरी है. कांग्रेस ने कहा है कि जब तक किसानों को हक नहीं मिल जाता, तब तक पार्टी आंदोलनरत रहेगी.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस पार्टी ने किया आंदोलन का समर्थन
कृषि कानून के खिलाफ किसानों के भारत बंद का कांग्रेस ने पुरजोर समर्थन किया है. इसके तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी नेता और कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं और जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में पंडरा कृषि बाजार समिति के पास से कांग्रेस पार्टी के मांडर विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में बंद के समर्थन में पैदल मार्च किया गया. इस दौरान उन्होंने पिस्का मोड़ चौक पर धरना भी दिया गया. उन्होंने बंद को पूरी तरह से सफल बताते हुए कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाता, तब तक विरोध और आंदोलन जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें-साहिबगंज: हिरासत से पुलिस की जीप लेकर 2 अपराधी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

भारत बंद का व्यापक असर
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि भारत बंद का व्यापक असर देखकर केंद्र सरकार को यह पता चल गया होगा कि किसानों में कितना आक्रोश है. वहीं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि किसानों को उनका हक दिलाकर रहेंगे. जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता तब तक पार्टी आंदोलन करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details