रांचीः 31 मार्च से देशभर में कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान चला रही है. जिसका गुरुवार को राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन के साथ समापन हुआ. लेकिन झारखंड कांग्रेस ने अब इस आंदोलन को पंचायत और प्रखंड तक ले जाने का संकल्प पार्टी नेताओं ने लिया है. राजभवन के सामने कांग्रेस का धरना प्रदर्शन हुआ, जिसकी अध्यक्षता झारखंड कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सांसद गीता कोड़ा ने की.
इसे भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का राजभवन के सामने प्रदर्शन, गैस सिलिंडर पर पुष्पांजलि कर जताया विरोध
रिक्शा पर सवार होकर धरनास्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेताः राजभवन के समक्ष धरनास्थल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सांसद गीता कोड़ा और मंत्री आलमगीर आलम, पेट्रोल डीजल की कीमतों में हर दिन हो रही बढ़ोतरी का विरोध जताने के लिए रिक्शा पर सवार होकर धरनास्थल पहुंचे. वहीं धरनास्थल पर ठेले पर स्कूटर, गैस सिलेंडर नजर आया तो ज्यादातर नेताओं के गले में आलू, प्याज, तेल, सब्जी की माला नजर आए. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री आलमगीर आलम, डॉ. रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रदीप यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
कांग्रेस का धरना प्रदर्शनः पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि बीजेपी की सरकार में सरसों तेल 100 रुपये की जगह 200 रुपये लीटर, चावल 20 रुपये किलो की जगह 60-70 रुपये किलो, पेट्रोल 65 रुपये लीटर की जगह 108 रुपये लीटर बिक रहा है और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जनता को धोखा देकर चुनाव के समय लोगों को दिग्भ्रमित कर वोट लेती है. उन्होंने कहा कि जब 5 राज्यों में चुनाव हो रहे थे तब 137 दिनों तक कीमतें थमी रहीं और नतीजे आते ही जनता को महंगाई की आग में झोंक दिया गया.
एलपीजी और स्कूटी की पुष्पांजलि झारखंड कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि महंगाई जैसे जनसरोकार के मुद्दे पर सदन में चर्चा हो. लेकिन संसद में इस पर भाजपा की सरकार सदन में चर्चा तक नहीं होने देना चाहती है. गीता कोड़ा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की जगह भाजपा का नया नारा हो गया है, सबका साथ परंतु खास मित्रों का विकास बाकी का विनाश. गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस महंगाई को कम कराकर ही दम लेगी.
धरना प्रदर्शन में मौजूद मंत्री और विधायक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यह महंगाई नहीं बल्कि केंद्र की सरकार की पॉकेटमारी है. उन्होंने कहा कि जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब पूरी दुनिया मे आर्थिक मंदी थी पर भारत की अर्थव्यवस्था अंगद की पैर की तरह अटल और अडिग था. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि संख्या के बल पर भले ही मोदी सरकार सत्ता में हो पर कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि अगर लोग अब भी नहीं चेतें तो देश की स्थिति श्रीलंका जैसी हो जाएगी.