रांची:केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस की ओर से लगातार राज्य भर में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके तहत आगामी 20 फरवरी को राज्य स्तरीय विशाल किसान रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह भी शिरकत करेंगे. इस रैली को सफल बनाने की तैयारी में पार्टी जुट गई है.
20 फरवरी को राज्य स्तरीय किसान रैली को सफल बनाने में जुटी कांग्रेस, आरपीएन सिंह भी होंगे शामिल - राज्य स्तरीय किसान रैली का आयोजन
कृषि कानून के खिलाफ 20 फरवरी को राज्य स्तरीय किसान रैली को सफल बनाने में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जुटी हुई है. जिसमें आरपीएन सिंह भी शामिल होंगे.
![20 फरवरी को राज्य स्तरीय किसान रैली को सफल बनाने में जुटी कांग्रेस, आरपीएन सिंह भी होंगे शामिल congress party preparation for kisan rally on february 20 in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10622107-818-10622107-1613289255139.jpg)
इसे भी पढ़ें-बैखौफ अपराधीः सर्राफा व्यवसायी पर फायरिंग, गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती
कांग्रेस पार्टी चलाती रहेगी आंदोलन
लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि दिल्ली के सीमावर्ती इलाके में 76 दिन से किसान आंदोलन रत है और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन केंद्र की सरकार पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं. आजाद भारत में पहली बार ऐसा देखा गया है कि सड़कों पर कटीले तार और कील बिछाए जा रहे हैं. बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से किसानों को वंचित किया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसानों के इस आंदोलन के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को हजारीबाग से पार्टी आवाज उठाएगीस जो दिल्ली तक गूंजेगी. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार के तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं होते हैं. तब तक कांग्रेस पार्टी आंदोलन चलाती रहेगी. उन्होंने कहा कि हजारीबाग की रैली को सफल बनाने के लिए समिति भी बनाई गई है। जो लगातार काम कर रही है.