रांचीः भारतीय जनता पार्टी के विधायक समरी लाल द्वारा गठबंधन सरकार की 1 साल की नाकामियों को गिनाए जाने पर झारखंड कांग्रेस ने बुधवार को पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि भाजपा विधायक जिस श्रम नियोजन विभाग को शर्म नियोजन की संज्ञा दे रहे हैं.
उसका यह हाल पूर्वर्ती रघुवर दास के शासनकाल में ही हुआ है. साथ ही उन्होंने पूर्व की रघुवर सरकार के कार्यों पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जिस तरह से रोजगार देने के नाम पर युवाओं के साथ छलावा किया गया.
5000 रुपये के मानदेय में झारखंड के युवाओं को बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली काम करने के लिए भेजा गया. उसकी सच्चाई सभी लोग जानते हैं.
राज्य सरकार व्यवस्था के सुधार में जुटी है. गठबंधन सरकार के शासनकाल में ही श्रम नियोजन विभाग की ओर से लाखों प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित घर वापस लाया गया और गरीब मजदूरों को हवाई जहाज से वापस लाने का काम किया गया.
यह भी पढ़ेंःगुरु गोविंद सिंह की जयंती पर मंत्री बादल पत्रलेख ने दी शुभकामनाएं, टिवटर के जरिए दिया संदेश
उन्होंने कहा कि पूर्व की रघुवर दास के सरकार में रोजगार देने की बात कहीं से सही नहीं है, बल्कि प्रत्येक दिन भाजपा के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने का काम कर रहे हैं.
एक ओर भाजपा की केंद्र सरकार संकट काल में भी जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि समय पर देने में आनाकानी कर रही है. वही डीवीसी के बकाया भुगतान के नाम पर झारखंड सरकार के खाते से अब तक 2,100 करोड़ रुपए निकाल लिए गए हैं. जिससे झारखंड का विकास प्रभावित हुआ है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के कार्य में भी बाधा उत्पन्न हो रही है.