रांची: राजधानी में कांग्रेस की ओर से किसान अधिकार दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से बनाये गये तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत को कम करने और बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने को लेकर केंद्र सरकार कि खिलाफ नारे लगाए गए.
केंद्र सरकार के खिलाफ लगे नारे
मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा, विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए तीनों नये कृषि कानून को रद्द करने, बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
ये भी पढ़ें-पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मिला, आश्वासन के बावजूद आंदोलन पर अड़े
भाजपा किसानों को खत्म करने पर तुली है
मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी, तब किसानों के हित में बेहतर काम हुआ था. 1960 के दशक में लाये गये हरित क्रांति, एमएसपी की अवधारणा कांग्रेस की ही देन है, लेकिन वर्तमान सरकार के समक्ष किसानों के हित में कोई विजन नहीं है. भाजपा किसानों को खत्म करने पर तुली हुई है. वही, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ऐसी हालात रही तो कल हमारे किसान अपनी ही जमीन के मालिक नहीं रहेंगे. एमएसपी का मूल्य मिलेगा या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है.