रांचीः झारखंड कांग्रेस सदस्यता अभियान 2022-27 के एपीआरओ भवेश चौधरी एवं जितेन्द्र कसाना शनिवार को नई दिल्ली से रांची पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने रांची के कांग्रेस भवन में कांग्रेस सदस्यता अभियान के सह प्रभारी मदन मोहन शर्मा के साथ सांगठनिक चुनाव एवं सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की. इस बैठक में एपीआरओ भवेश चौधरी ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के लिए डीआरओ चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही सूची जारी कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-कोल्हान में कांग्रेस एक महीने में बनाएगी 15 लाख सदस्य: आलमगीर आलम
बैठक में एपीआरओ जितेन्द्र कसाना ने कहा कि बूथ, प्रखण्ड स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. दोनों एपीआरओ ने कहा कि कांग्रेस सदस्यता अभियान एवं डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत जितने सदस्य बने हैं, उनकी स्क्रूटनी आज से शुरू कर दी गई है. दोनों नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भविष्य के लिए सोचने में सक्षम नहीं है, इनके नेता और मंत्री हमेशा भूतकाल में ही जीवित रहते हैं और वर्तमान को उस भूतकाल को याद करने और कांग्रेस एवं गांधी परिवार पर दोषारोपण करने में समय नष्ट कर देते हैं, जिसके कारण ये भविष्य की योजनाएं बनाने में नाकाम नजर आ रहे हैं.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि केंद्र सरकार कुप्रबंधन का शिकार है. जहां निर्णय लेने की स्वतंत्रता शायद नहीं है या फिर स्वतंत्रता है तो निर्णय लेने में लोग सक्षम नहीं है.