झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए मोटर व्हीकल एक्ट को कांग्रेस ने बताया अंग्रेजों का लगान, प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री का फूंका पुतला - Opposition to new motor vehicle act

नए मोटर वाहन एक्ट को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बुधवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक में प्रदेश कांग्रेस ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लिए जा रहे जुर्माने राशी को अंग्रेजों का लगान बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंका.

पुतला दहन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता

By

Published : Sep 11, 2019, 8:03 PM IST

रांची: नए मोटर व्हीकल एक्ट पर देश के कई जगहों पर आम लोगों और राजनीतिक पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने शहर के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंक कर नए मोटर एक्ट का विरोध किया.

देखें पूरी खबर

नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद पूरे देश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से भारी जुर्माना लिया जा रहा है, जो ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को नागवार गुजर रहा है. इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. जिसके कारण विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. हालांकि, इन नए नियमों से आम लोगों में जागरूकता बढ़ी है.

नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बड़े जुर्माना राशि वसूलने के मामले पर प्रदेश के विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इस नए नियम के तहत लिए जा रहे जुर्माने राशि की तुलना अंग्रेजों के समय में भारतीयों से लिए जाने वाले लगान से की है. कांग्रेस के नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीब जनता से चालान नहीं, लगान वसूल रही है.

ये भी पढ़ें:- PMCH में एम्बुलेंस के लिए गिड़गिड़ाते रहे परिजन, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा मां का शव


अंग्रेजों के लगान की तरह जुर्माना वसूल रही सरकार

अल्बर्ट एक्का चौक में रांची जिला महानगर कांग्रेस के नेतृत्व में नए मोटर व्हीकल एक्ट पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि जब तक सरकार संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट में बड़े जुर्माने राशि को कम नहीं करती है, तब तक कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार राज्य की गरीब जनता का आय से कई गुना अधिक जुर्माना राशि वसूल रही है.

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने नए एक्ट का विरोध करते हुए केंद्र सरकार और राज्य की रघुवर सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अंग्रेजों वाली लगान की तरह देश की जनता से ट्रैफिक चालान काटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है, इस वजह से गरीब जनता की जेब से पैसे निकालने के लिए इस तरह कि हथकंडा अपना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details