रांची: नए मोटर व्हीकल एक्ट पर देश के कई जगहों पर आम लोगों और राजनीतिक पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने शहर के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंक कर नए मोटर एक्ट का विरोध किया.
नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद पूरे देश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से भारी जुर्माना लिया जा रहा है, जो ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को नागवार गुजर रहा है. इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. जिसके कारण विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. हालांकि, इन नए नियमों से आम लोगों में जागरूकता बढ़ी है.
नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बड़े जुर्माना राशि वसूलने के मामले पर प्रदेश के विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इस नए नियम के तहत लिए जा रहे जुर्माने राशि की तुलना अंग्रेजों के समय में भारतीयों से लिए जाने वाले लगान से की है. कांग्रेस के नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीब जनता से चालान नहीं, लगान वसूल रही है.