नयी दिल्लीः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार (Congress national spokesperson Dr. Ajay ) ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पिछले 2 साल से बढ़िया काम कर रही है. राज्य में पेंशन योजना, मुफ्त राशन देने की योजना, मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित कई योजनाएं जनहित में चलाई जा रही है. इसके साथ ही हेमंत सरकार ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया है.
झारखंड सरकार का 65 हजार करोड़ बकाया शीघ्र जारी करे केंद्र: डॉ. अजय - Ranchi News
जमशेदपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार बढ़िया काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर 65 हजार करोड़ बकाया है. इस राशि को केंद्र सरकार शीघ्र जारी करे.
डॉ. अजय ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा में तालमेल भी बहुत अच्छा है. आने वाले समय में झारखंड सरकार और मजबूती से चलेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार नहीं है. इसलिए मोदी सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्र सरकार झारखंड का 65 हजार करोड़ बकाया जारी नहीं कर रही है. झारखंड के हक का पैसा है. झारखंड का हर साल का बजट 70 से 75 हजार करोड़ के बीच है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड की विकास को प्रभावित करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में मोदी विरोधी दलों की सरकार है. इससे केंद्र की मोदी सरकार झारखंड के साथ अनदेखी कर रही है. केंद्र सरकार को समझना चाहिए कि झारखंड की जनता भी देश की जनता है. झारखंड की जनता का क्यों नुकसान कर रहे हैं.
झारखंड में हेमंत सरकार के दो साल
झारखंड में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद गठबंधन की सरकार है. झारखंड की हेमंत सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं. बीजेपी 2 साल के कामकाज को पूरी तरह से बेकार बता रही है. उसका कहना है कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर फेल है. युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही राज्य में उग्रवाद पनप रहा है और कानून व्यवस्था लगातार चरमरा रही है. कोरोना टीकाकरण में यह सरकार फेल रही है.