रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन (Congress President Election 2022) के लिए 17 अक्टूबर को देशभर में मतदान होगा, जिसमें डेलीगेट्स मेम्बर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चुनाव के लिए झारखंड में कांग्रेस के 319 मतदाता हैं, बैलेट पेपर से चुनाव होगा. झारखंड कांग्रेस के ये 319 डेलीगेट्स मेंबर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव 2022 के लिए दिल्ली से निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए रांची पहुंच चुके हैं, बैलेट पेपर और बैलेट बॉक्स भी राँची पहुंच गया है
ये भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए कर्नाटक में मतदान करेंगे राहुल गांधी
सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया मतदान की तैयारियों का जायजाःदिल्ली से रांची पहुंचने के बाद संगठन चुनाव के लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए भावेश चौधरी और जितेंद्र कसाना ने पार्टी कार्यालय में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया. मतदान केंद्र तक कैसे सिर्फ डेलीगेट्स मेम्बर पहुंचें, इस पर ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही मोबाइल बाहर जमा करने की बाध्यता रहेगी, पान, गुटखा खैनी सिगरेट लेकर बूथ तक जाने की किसी हाल में अनुमति नहीं मिलेगी. चुनाव अधिकारियों ने इन सभी चीजों की जानकारियां मतदानकर्मियों को दीं.
यह है मतदान के लिए शर्तः APRO भावेश चौधरी ने कहा कि 04 बजे तक जो भी डेलीगेट्स मेंबर मतदान केंद्र पहुंच जाएंगे, उन्हें वोटिंग राइट होगा परंतु 04 बजे के बाद मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. भावेश चौधरी ने कहा कि मतदान के बाद दोनों उम्मीदवारों के चुनाव प्रतिनिधि की उपस्थिति में मतदान पेटी को सील कर 17 अक्टूबर को ही मतपेटी को दिल्ली में राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय भेज दिया जाएगा.
कांग्रेस की बैठकः इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय की अध्यक्षता में रांची महानगर और रांची ग्रामीण के डेलीगेट्स के साथ बैठक की, जिसमें बंधु तिर्की सहित कई नेता शामिल हुए. बैठक को लेकर सुबोधकांत सहाय ने कहा कि कैसे ग्रमीण और शहरी इलाकों में पार्टी संगठन मजबूत हो, इस पर चर्चा हुई है और भारत जोड़ो यात्रा का विधानसभावार कार्यक्रम बनाने पर भी चर्चा की गई. 17 अक्टूबर के चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर सुबोधकांत सहाय ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है, सीताराम केशरी और सोनिया गांधी के समय भी चुनाव हुआ था पर इस बार ऐसा माहौल बना दिया गया है मानो पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है.