झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप की राज्यसभा सांसद समीर उरांव को चुनौती, रांची-हटिया से लड़ के देख लें विधानसभा चुनाव - रांची समाचार

कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उरांव को रांची-हटिया से विधानसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस विधायक ने कहा कि एक बार सांसद समीर उरांव राज्य सभा चुनाव लड़कर देख लें.

Congress MLA Rajesh Kachhap challenges Rajya Sabha MP Samir Oraon
कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप की राज्यसभा सांसद समीर उरांव को चुनौती

By

Published : Apr 26, 2022, 10:01 PM IST

रांचीःकांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उरांव को रांची-हटिया से विधानसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने राज्यसभा सांसद पर आदिवासियों का हितैषी न होने का आरोप लगाया. इसी के साथ कांग्रेस विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यसभा सांसद पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें-वैध तरीके से मिली कल्पना सोरेन की कंपनी को जमीन, सीएम पर आरोप बेबुनियाद, मोमेंटम झारखंड की खुलेगी पोल: सुप्रियो

कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने बताया कि सिरोमटोली स्थित आदिवासियों के मुख्य धार्मिक स्थल का सौंदर्यीकरण करने के कार्य की आधारशिला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रख दी है, हालांकि केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस पर भी आपत्ति जताई है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि आदिवासियों की प्रमुख मांग सरना धर्म कोड का राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने विरोध किया है, जिसके खिलाफ आदिवासी समाज में आक्रोश है.

कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप की राज्यसभा सांसद समीर उरांव को चुनौती

कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने भाजपा को आदिवासी जनविरोधी पार्टी बताया है. भाजपा के आदिवासी नेता पर आदिवासियों से छलावा करने का आरोप लगाया. राजेश कच्छप ने समीर उरांव को ललकारते हुए कहा कि आदिवासियों के हितैषी बनने वाले समीर उरांव रांची हटिया या किसी और आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ के देख लें.हैसियत का पता चल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details