झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा के बाहर सत्ताधारी दल ने किया प्रदर्शन, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का किया विरोध - सदन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध पुरजोर हो रहा है. कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक हंगामा कर रही है. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर सत्ताधारी दल के सदस्यों ने तख्ती लेकर महंगाई का विरोध किया.

congress-mla-protests-outside-house-over-rising-price-of-petrol-and-diesel-in-ranchi
कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 1, 2021, 12:31 PM IST

रांचीः झारखंड का विधानसभा सत्र चल रहा है. सोमवार को बजट सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर सत्र शुरू होने के पहले कांग्रेस के विधायकों ने महंगाई का विरोध किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सदस्यों ने सदन के बाद हाथों तख्ती लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- विपक्ष के सवालों से घबराए हेमंत, इसलिए मुख्यमंत्री प्रश्नकाल को किया गया गायब: बीजेपी

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि महंगाई और पेट्रोल-डीजल को उन्होंने चुनावी मुद्दा बनाकर सत्ता में आए. अब उन्होंने पेट्रोल-डीजल को बड़े उद्योगपतियों के लिए चारागाह का अड्डा बना दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्र की ये सरकार रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए बनी है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र ने पेट्रोलियम पदार्थों में वैट बढ़ाया तो उसका इस्तेमाल आखिर कहां किया है, सरकार इसका जवाब दे.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने यूपीए की सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि हम जिस वक्त क्रू़ड ऑयल की कीमत इंटरनैशनल मार्केट में 103 रुपया था, उस वक्त हमने पेट्रोल-डीजल का दाम नियंत्रण में रखा. लेकिन आज क्रू़ड ऑयल की कीमत 63 रुपया है, केंद्र सरकार इसका जवाब दे और महंगाई को कम करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details