रांची: विवादित बोल के चलते सुर्खियों में रहने वाले जामताड़ा से कांग्रेस विधायक ने अब चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सजा पर सवाल उठाकर सियासी गलियारे में हलचल मचाने की कोशिश की है. झारखंड के कांग्रेस विधायक का लालू प्रेम ऐसा जागा कि मीडिया से बातचीत में बिहार चुनाव के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने न्यायपालिका से दोषसिद्ध लालू प्रसाद को 'बेगुनाह' तक करार दे दिया. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने यहां तक कह डाला कि पांच करोड़ का ही तो घोटाला था, लालू ने कौन सा बैंक लूट लिया.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने लालू की सजा पर उठाए सवाल, कहा- पांच करोड़ का ही तो था घोटाला, लालू ने कौन सा बैंक लूट लिया
विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. बिहार चुनाव से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने सजायाफ्ता लालू को बेगुनाह बता दिया. वे यहां भी नहीं रूके, कह दिया कि पांच करोड़ का ही तो था घोटाला कौन सा बैंक लूट लिया.
इसे भी पढ़ें-मानवता पर कोरोना भारी, नवजात की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अस्पताल में छोड़ भागे परिजन
अंसारी बोले-महागठबंधन सरकार कोर्ट से लालू को छुड़ाए
बाद में इरफान अंसारी ने कहा कि प्रदेश की महागठबंधन सरकार कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखे और लालू प्रसाद को छुड़ाए. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद अभी भी स्तंभ हैं. इतना ही नहीं अंसारी ने लालू ओरसास के लिए बाकायदा जननायक और महानायक जैसे विशेषण का भी प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में नीरव मोदी बैंकों का हजारों करोड़ रुपये लेकर विदेशों में घूम रहा है. उसे न तो ईडी उन्हें पकड़ पा रही है और न ही कोई अन्य एजेंसी उन्हें कानून के दायरे में ला पा रही है.दरअसल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद फिलहाल राजधानी के रिम्स में इलाज रात है और उन्हें कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिए रिम्स के निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है.