रांची:झारखंड कांग्रेस (Jharkhand congress) के विधायक और कार्यकारी अध्यक्ष अगर कहें कि सम्मान मुख्यमंत्री को ही सिर्फ देना है बाकी लोग सम्मान के लायक नहीं है, तो इसे क्या कहेंगे. दरअसल यह बातें प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) ने पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद कही. हालांकि इस मसले पर विधायक दल के नेता ने कुछ भी नहीं कहा. बल्कि जो एजेंडे विधायक दल की बैठक में आए उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बातें की गई.
ये भी पढ़े-कोरोना से मौत के बाद मुआवजे पर रार, जेएमएम और बीजेपी एक दूसरे को ठहरा रहे जिम्मेदार
कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक
झारखंड कांग्रेस के विधायक दल की 3 घंटे की मैराथन बैठक गुरुवार को कांके रोड स्थित रॉक गार्डन (rock garden) में हुई. जिसमें पार्टी के सभी विधायक मौजूद थे. इस बैठक में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने बताया कि विधायकों ने राज्यव्यापी और अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा है. जिसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लैंड बैंक, आरक्षण जैसे मामले पर चर्चा हुई है. साथ ही बोर्ड निगम को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद आगे कदम बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress party) में आने वाले विधायक प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) और बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) को विधानसभा से अब तक मान्यता नहीं मिली है. इस विषय पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क की स्थिति ठीक नहीं है. इसको लेकर भी विधायकों ने अपनी बातें रखी.
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
वहीं 4 विधायकों के दिल्ली दौरा कर कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात उठाए जाने के मसले पर फिलहाल उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि जो भी एजेंडे थे, उस पर बेहतर तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में चर्चा की गई है और जो भी समस्या आई है उसके समाधान के लिए आगे कार्रवाई की जाएगी. बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष जितने भी वैकेंसी हैं उसे हर हाल में भरे जाएंगे.