देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में केंद्रीय नेतृत्व ने फेरबदल किया है. झारखंड के गोड्डा के महागामा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह को उत्तराखंड कांग्रेस का सह- प्रभारी बनाया गया है. सह-प्रभारी दीपिका सिंह पर कोरोना काल में पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने का भी आरोप लग चुका है.
दरअसल, गोड्डा के मेहरमा थाने के दारोगा कश्यप गौतम ने विधायक दीपिका पांडेय सिंह और उनके एक सहयोगी रॉबीन मिश्रा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दारोगा ने आरोप लगाया है कि एक मामले में निलंबित होने के बाद पुलिस केंद्र गोड्डा में योगदान दिया था. 25 अप्रैल को मेहरमा थाने के लंबित कांड और अन्य प्रभार सौंपने गया था.