झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, रांची में रथ यात्रा में मेला लगाने पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग - भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह (Congress MLA Deepika Pandey Singh) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री रांची में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में मेला लगाने पर लगे प्रतिबंध को हटाएं.

Congress MLA Deepika Pandey Singh wrote letter to CM Hemant Soren
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह

By

Published : Jun 4, 2022, 10:47 PM IST

रांचीः भगवान जगन्नाथ की रांची में निकलने वाली ऐतिहासिक रथ यात्रा के दौरान लगने वाले मेले पर प्रतिबंध जारी रखने की खबर मिलने के बाद कई संगठनों ने इसे गलत करार दिया है. वहीं महागामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र (letter to CM Hemant Soren) लिखा है. जिसमें उन्होंने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में मेला लगाने पर लगे प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने और रोक को हटाने की मांग की है.


कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में कहा है कि विभिन्न संगठन के लोगों ने उन्हें बताया है कि रांची में निकलने वाली ऐतिहासिक भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए जिला प्रशासन ने सिर्फ रथ यात्रा की ही मंजूरी दी है और भक्तों की संख्या पर पाबंदी लगाई गयी है. साथ ही रथ यात्रा के दौरान मेला आयोजन पर भी पाबंदी जारी रखने की बात कही गई है. सीएम को लिखे अपने पत्र में दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि पूरे राज्य में चाहे रामनवमी का मेला हो या ईद का मेला सभी में सरकार ने छूट प्रदान की है पर रांची जिला प्रशासन का यह कृत्य समझ से परे है. जबकि अभी हाल में ही त्रिस्तरीय चुनाव प्रक्रिया भी समाप्त हुई है.

रांची में रथ यात्रा के अवसर पर लगने वाले मेले से राज्य में 10 से 15 हजार छोटे बड़े कारोबारियों का जीवन यापन का मौका मिलता है. ऐसे में मेले पर प्रतिबंध लगाना उसकी रोजी-रोटी छीनने जैसा है. दीपिका पांडे सिंह ने अपने पत्र में पिछले 2 वर्षों से लगातार कोरोना की वजह से मेला नहीं लगने के कारण हजारों की संख्या में कारोबारी ही नहीं बल्कि मेले से जुड़े हजारों कारीगरों की खराब हो चुकी है. आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भक्तों की आस्था और राज्य के छोटे कारोबारियों के विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान लगने वाले मेला पर से प्रतिबंध हटाने का निर्देश देने की मांग की है.

रांची डीसी ने रथयात्रा के दौरान लगने वाले मेले पर प्रतिबंध जारी रखने की कही थी बातः रांची डीसी ने दो दिन पहले एक बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से कहा था कि कोरोना गाइडलाइन में मेले में छूट देने को नहीं कहा गया है इसलिए रथ यात्रा के दौरान लगने वाले मेले की इजाजत नहीं होगी. डीसी की इस घोषणा के बाद से जहां कई संगठनों ने डीसी की घोषणा को गलत बताते हुए विधायक दीपिका पांडे सिंह से मिलकर यह आग्रह किया था कि वह अपने स्तर से कोई कदम उठाएं ताकि रथयात्रा के साथ साथ मेले का भी आयोजन हो सके. इसके बाद ही दीपिका पांडे सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर रथ यात्रा के दौरान मेले पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details