रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाया गया है कि सरकार तुष्टिकरण और आत्मप्रशंसा में डूबी हुई है. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी की महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उनके नेता कुछ भी कह सकते हैं. कैसे-कैसे कीर्तिमान बीजेपी के लोग स्थापित कर रहे हैं, इसकी हिमाचल से शुरुआत हो चुकी है, साथ ही बीजेपी शासित राज्य में भी कुछ दिनों में इनकी पोल खुलती नजर आएगी.
हवाई चप्पल वालों को कैसे हवाई जहाज से लाना है, यह बीजेपी को है सीखने की जरूरत: दीपिका पांडे सिंह - रांची में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
बीजेपी ने झारखंड सरकार को तुष्टिकरण और आत्मप्रशंसा वाली सरकार बताया था, जिस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि हेमंत सरकार के नेतृत्व में यहां के मंत्रियों ने एक बेहतरीन काम किया है. इससे राज्य की बीजेपी को ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार को भी सीखने की जरूरत है.
बीजेपी पर पलटवार
इसे भी पढे़ं:-यहां सालों से चल रहा है कोरोना स्कूल, कक्षा 1 से 10वीं तक होती है पढ़ाई
कांग्रेस विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार को सीखना चाहिए कि कैसे हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज से लाना है और कैसे घर घर तक अनाज पहुंचाना है, वहीं कैसे प्रवासी मजदूरों से बिना पैसे लिए उन्हें उनके घर तक पहुंचाना है और कैसे उन्हें भूख-प्यास से बचाते हुए बीमारी में देखभाल करनी है.