झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

योगी राज में खिलाड़ियों को शौचालय में दिया गया खाना, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- धिक्कार है - झारखंड न्यूज

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का ट्वीट सामने आया है. उनके ट्वीट में यूपी में टॉयलेट में कबड्डी खिलाड़ियों को खाना परोसने (Serving food in toilet to kabaddi players in UP) का वीडियो नजर आ रहा है. इसको लेकर बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया है.

congress-mla-banna-gupta-tweet-on-serving-food-in-toilet-to-kabaddi-players-in-up
बन्ना गुप्ता

By

Published : Sep 20, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 3:38 PM IST

रांचीः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का ट्वीट काफी चर्चा में है. सुर्खियों में रहने की वजह उसमें दिखाया वीडियो है. यूपी में टॉयलेट में कबड्डी खिलाड़ियों को खाना परोसने (Serving food in toilet to kabaddi players in UP) का वीडियो नजर आ रहा है. इसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी की तीखी निंदा की है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ट्वीट को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिट्वीट किया है. इस ट्वीट में लिखा हुआ है कि 'यूपी की कबड्डी खेलने वाली बेटियों को टॉयलेट में खाना परोसा गया. झूठे प्रचार पर करोड़ों खर्च करने वाली BJP सरकार के पास हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था करने के पैसे नहीं हैं. धिक्कार है!'

मंत्री बन्ना गुप्ता का ट्वीट

क्या है मामलाः कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो दिखाया जा रहा है. वो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम का है. जहां 16 से 18 सितंबर तक राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. तीन दिन चली अंडर 17 स्टेट लेवल कबड्डी टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन यहां इन खिलाड़ियों को टॉयलेट में लंच (Lunch in toilet) कराया गया. इसी का एक वीडियो सामने आया है.

देखें वीडियो

यहां बता दें कि प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ था, खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में की गई. भोजन स्वीमिंग पूल परिसर में बनाया जा रहा था. वहीं कच्चा राशन चेंजिंग रूम और शौचालयों में रखा गया. भोजन तैयार करने के बाद भी उसे शौचालय में रखवा दिया. चावल की बड़ी परात और पूड़ियां कागज पर शौचालय के फर्श पर रखी दिखाई दी. इन खिलाड़ियों का खाना टॉयलेट में बनवाया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टॉयलेट के पास रखा खाना खिलाड़ियों को परोसा जा रहा है. वॉशरूम के पास तेल की कड़ाही रखी गयी है. साथ ही महिला खिलाड़ी शौचालय से खाना ले जाते हुए दिखाई दे रही हैं.

यूपी के सहारनपुर में कबड्डी प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना परोसा गया. बताया जा रहा है कि खाना भी टॉयलेट के अंदर ही बना था. राज्य स्तर की इस कबड्डी प्रतियोगिता में करीब 200 से अधिक खिलाड़ी आए थे. टॉयलेट के अंदर खाना बांटने का वीडियो सामने आने के बाद सहारनपुर क्रीड़ा अधिकारी सस्पेंड कर दिए गए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच बैठा दी है.

Last Updated : Sep 20, 2022, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details