झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड: कांग्रेस का सदस्यता अभियान फिर हुआ स्थगित, कोरोना संक्रमण कम होने पर होगा शुरू

झारखंड कांग्रेस का सदस्यता अभियान एक बार फिर से संकट में है. लॉकडाउन के कारण पार्टी सदस्यता अभियान को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने 31 जुलाई के बाद फिर से सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया था, लेकिन इस अभियान को अब आगे के लिए टाल दिया गया है.

congress membership campaign postponed due to coronavirus in jharkhand
congress membership campaign postponed due to coronavirus in jharkhand

By

Published : Jul 21, 2020, 4:27 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोरोना संक्रमण से पहले सदस्यता अभियान चला रही थी. हालांकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर लगे लॉकडाउन ने सदस्यता अभियान पर विराम लगा दिया था. जिसके बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने 31 जुलाई के बाद फिर से सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया था. लेकिन वर्तमान में एक बार फिर राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. जिस वजह से कांग्रेस का सदस्यता अभियान एक बार फिर से खटाई में चला गया है.

दरअसल, पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में कांग्रेस स्टेट हेड क्वॉर्टर में कांग्रेस वर्किंग प्रेसिडेंट और जोनल कोऑर्डिनेटर के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया था कि 10 दिनों के अंदर कांग्रेस के रिक्त पदों को भर लिया जाएगा, साथ ही 31 जुलाई के बाद पार्टी सदस्यता अभियान को शुरू करेगी और इस बार 10 लाख नए सदस्य बनाने के लक्ष्य के साथ पार्टी काम करेगी, लेकिन वर्तमान में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर सदस्यता अभियान के निर्णय पर पानी फेर दिया है.

इस बाबत कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा है कि सदस्यता अभियान की पूरी तैयारी है, लेकिन वर्तमान कोरोना संक्रमण की वजह से फिलहाल सदस्यता अभियान की तैयारियों को लेकर कदम नहीं बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि 31 जुलाई के बाद सदस्यता अभियान कि फिर से शुरुआत की जानी थी. जिसके तहत जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर तक सदस्यता अभियान चलाया जाना था. इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई थी, लेकिन फिलहाल कोरोना संक्रमण का बढ़ते दायरे को देखते हुए पार्टी सदस्यता अभियान को चलाना संभव नहीं लग रहा है. हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही कोरोना संक्रमण में कमी आएगी, तेजी से सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details