झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आलाकमान को भेजने के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम कांग्रेस ने किए तय, जानिए कौन-कौन है इस लिस्ट में

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस ने संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट बनाकर आलाकमान को भेजेगी. इस लिस्ट में कई बड़े चेहरे तो कई नए उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. वहीं, कुछ सीटों पर निर्णय की जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया है.

सुबोधकांत सहाय सहित दूसरे कांग्रेस नेता

By

Published : Nov 5, 2019, 3:48 AM IST

रांचीः झारखंड में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इसे देखते हुए प्रदेश कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आलाकमान को सौंपेगी. जिसमें कई नए चेहरे तो कई पुराने कद्दावर नेता शामिल है. अंदरखाने से जो खबर है उस लिहाज से हटिया सीट के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय का नाम उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे आगे है.

देखें पूरी खबर

वहीं, रांची सीट के लिए डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ चुके राजेश गुप्ता छोटू सबसे आगे चल रहे हैं. जगन्नाथपुर सीट से पूर्व सीएम मधु कोड़ा उम्मीदवारों की दौड़ में हैं. कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के चुनाव का जिम्मा केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया गया है. बता दें कि कांग्रेस ने उम्मीदवारों की जो लिस्ट तैयार की गई है, उसमें रांची विधानसभा सीट में पहले नंबर पर डॉ राजेश गुप्ता है. हटिया विधानसभा सीट के लिए सुबोधकांत का नाम आगे चल रहा है. तो वहीं, खिजरी से रमा खलखो और कांके से नीरज भोक्ता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-कैंडिडेट के नामों पर दिल्ली में लगेगी अंतिम मुहर, शीर्ष नेतृत्व का फैसला होगा सर्वमान्य: गीता कोड़ा

महागामा से फुरकान अंसारी, जमशेदपुर पश्चिमी से बन्ना गुप्ता तो जगन्नाथपुर सीट से पूर्व सीएम मधु कोड़ा उम्मीदवारों की लिस्ट में है. पार्टी संभावित उम्मीदवारों के तय नामों को आलाकमान को भेजेगी और स्क्रीनिंग कमिटी उम्मीदवारों पर अंतिम मुहर लगाएगी.

विधानसभा सीटों पर तय किए गए उम्मीदवारों के नाम

  • रांची विधानसभा सीट- राजेश गुप्ता छोटू, संजय पांडे, राजीव रंजन, कुमार राजा, आदित्य विक्रम जयसवाल, ज्योति सिंह माथारू
  • हटिया सीट- सुबोधकांत सहाय, रविंद्र सिंह,अजय शाहदेव, आलोक दुबे, विनय सिन्हा दीपू,लाल किशोरनाथ शाहदेव, अभिलाष साहू, प्रेम प्रकाश शाहदेव
  • खिजरी सीट- रमा खलखो,राजेश कच्छप, बैलस तिर्की, अमूल्य नीरज खलखो, सुंदरी तिर्की
  • कांके सीट- नीरज भोक्ता, सुरेश बैठा,केदार पासवान ,निरंजन पासवान, प्रेम कुमार
  • महागामा सीट- फुरकान अंसारी, दीपिका पांडे, राजेश रंजन समेत दो लोग और है
  • जमशेदपुर सीट-पश्चिमी से बन्ना गुप्ता समेत चार लोग
  • धनबाद सीट- केंद्रीय नेतृत्व को अधिकृत किया गया
  • जामताड़ा सीट- इरफान अंसारी
  • कोलेबिरा सीट- विक्सल कोंगाड़ी
  • बोकारो,बड़कागांव,बरही सीट- स्क्रीनिंग कमेटी लेगी निर्णय
  • जगन्नाथपुर सीट-पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत तीन लोग के नाम है शामिल
  • पांकी सीट- मौजूदा विधायक बिट्टू सिंह
  • डाल्टेनगंज सीट- केएन त्रिपाठी, बिट्टू पाठक समेत दो लोग
  • जमशेदपुर पूर्वी सीट- केंद्रीय नेतृत्व लेगी निर्णय
  • भवनाथपुर सीट- कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, केपी यादव
  • सिमरिया सीट- कार्यकारी अध्यक्ष संजय पासवान समेत दो लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details