झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक दल की बैठक, आलमगीर आलम ने कहा- जनता से किए गए वादों को किया जाएगा पूरा - विभाग की समीक्षा

रांची में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें कई मद्दों को लेकर चर्चा की गई. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के वजह से 10 महीनों में विकास की जो गति कम हुई है, उसे तेज करने का प्रयास जारी है, मेनिफेस्टो में जो वादे किए गए थे उसे पूरा किया जाएगा.

Congress legislators meeting in Ranchi
कांग्रेस विधायक दल की बैठक

By

Published : Dec 23, 2020, 4:25 PM IST

रांची: कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुधवार को विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की अध्यक्षता में की गई. बैठक में कांग्रेस के 15 विधायक मौजूद रहे. वहीं पार्टी के मनिका विधायक रामचंद्र सिंह दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त होने के वजह से शामिल नहीं हो पाए. इस बैठक में संगठन के ओर से पिछले 1 साल में किए गए कार्यों को लेकर चर्चा की गई. विधायकों ने अपने क्षेत्र में किए गए कार्य को भी इस बैठक के दौरान रखा.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

सीएम ने सभी विभागों का लिया लेखा-जोखा

विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि 29 दिसंबर को झारखंड सरकार के 1 साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में सभी विभाग की समीक्षा भी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 12 दिनों तक अपनी अध्यक्षता में सभी विभागों का लेखा-जोखा लिया है, जिले में डीएमएफटी फंड रिलीज नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव जल्द से जल्द हो इसको लेकर के चर्चा की गई है, विधायक अपने क्षेत्र में क्या काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नए साल में सरकार और संगठन नई सोच और ऊर्जा के साथ जनता और राज्य हित के लिए काम करेगी.



कोरोना काल में विकास कार्य रहा बाधित
आलमगीर आलम ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के वजह से 10 महीनों में विकास की जो गति कम हुई है, उसे तेज करने का प्रयास जारी है, मेनिफेस्टो में जो वादे किए गए थे, उसी के तहत किसानों के ऋण माफी की शुरुआत हो जाएगी, साथ ही जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं है, वैसे 15 लाख लोगों को जोड़ने का काम किया गया है, कोविड-19 के वजह से कार्य बाधित हुए हैं, लेकिन उन कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया गया है.

इसे भी पढे़ं:बाबूलाल के आरोपों का CM ने किया खंडन, कहा- गलत आरोप लगाकर बदनाम कर रही BJP

जनता के वादों को किया जाएगा पूरा

वहीं कई बार पार्टी के विधायक दूसरे प्लेटफार्म पर कार्य नहीं होने की शिकायत करते हैं. इसको लेकर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत राय है, लेकिन सभी जानते हैं कि पार्टी के चार मंत्री अपने विभाग में बढ़िया काम कर रहे हैं और वह दिखाई भी दे रहा है, जिससे जनता भी खुश है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बावजूद नेताओं और मंत्रियों ने बेहतर काम किया है, इसका लेखा-जोखा 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री रखेंगे और कई नई सौगात भी देंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सरकार के अभी 4 साल बाकी हैं, जो भी वादे जनता से किए गए हैं, उसे पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details