झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस हेड क्वार्टर में शोक सभा का आयोजन, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - अहमद पटेल के आकस्मिक निधन पर शोक सभा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है. रांची में उनके निधन पर कांग्रेस नेताओं ने शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के अलावा कई नेता मौजूद रहे.

congress-leaders-paid-tribute-to-ahmed-patel-in-ranchi
शोक सभा का आयोजन

By

Published : Nov 25, 2020, 4:59 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया. शोकसभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, पूर्व विधायक जयप्रकाश गुप्ता, कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, डाॅ. एम तौसीफ, अमूल्य नीरज खलखो और संजय पांडेय मुख्य समेत कांग्रेसजन शामिल हुए.


झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव ने शोक संवेदन व्यक्त करते हुए कहा कि अहमद पटेल के निधन की खबर सुनकर कांग्रेसजन और देशवासियों के अंदर मायूसी की लहर है, अहमद पटेल पिछले पांच दशक से कांग्रेस पार्टी में अभिभावक का रोल अदा करते आ रहे थे, जब भी कांग्रेस पार्टी संकट से गुजरती तो पार्टी को संकट से निकालने में हमेशा अहम रोल अदा करते थे, कांग्रेस का उन्हें संकटमोचक भी कहा जाता था, अहमद पटेल मधुरभाषी, सरल स्वभाव और लो प्रोफाइल के लिए जाने जाते थे.


इसे भी पढे़ं:- सीनियर कांग्रेस लीडर अहमद पटेल का निधन, सीएम सोरेन ने ट्वीट कर जताया दुख

कांग्रेस नेताओं में शोक की लहर
कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी का सबसे मजबूत स्तम्भ थे, उनका अचानक चले जाना कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ देश की राजनीति में एक अपूरणीय क्षति है, अहमद पटेल गांधी परिवार के बहुत ही नजदीक थे, कांग्रेस में हर बड़े फैसले में उनकी राय अहम मानी जाती थी, जब कभी कार्यकर्ता और नेता चाहे जितना भी नाराज हो, उनसे मिलने के बाद संतुष्ट हो जाते थे. वहीं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि अहमद पटेल की कमी कांग्रेस पार्टी को हमेशा खलेगी, वो पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते और उन्हें पार्टी को मजबूत करने के लिए हमेशा प्रेरित करते थे, यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी एक-एक कार्यकर्ता उनके निधन पर मर्माहत है.

सरायकेला में शोक सभा का आयोजन

सरायकेला में भी कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल के असामयिक निधन से कांग्रेसियों में शोक की लहर है. अहमद पटेल के निधन पर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत फुटबॉल मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details