रांची: कांग्रेस नेता बुधवार को अपने नए जिलाध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में रांची के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां पार्टी के बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं को सरकारी अधिकारियों को गाली देने और पिटाई करने के लिए प्रोत्साहित किया. यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और बंधु तिर्की जैसे बड़े नेताओं ने विवादित बयान दिए(Congress leaders instigate workers).
ये भी पढ़ें:पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को बताया मदारी, स्मृति ईरानी पर भी की टिप्पणी
झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की का NHAI के अधिकारी को गाली गलौज का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. झारखंडा कांग्रेस कार्यालय में जब वे पहुंचे तो उनसे इस बारे में सवाल किया गया. इस पर उन्होंने अफसोस जताने के बजाय इसे सही ठहराया. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि हमलोग यही करके नेता बनें हैं और ऐसे अधिकारियों की पिटाई करनी चाहिए.
सिर्फ बंधु तिर्की ही नहीं. अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने सोनाहातू प्रखंड में वहां के बीडीओ सीओ द्वारा कांग्रेसी नेताओं की उपेक्षा करने का जिक्र किया. इसके बाद उन्होंने ये कहा कि 'अधिकारी अगर नहीं सुनते हैं तो उन्हें पहले प्यार से समझाओ, फिर भी न सुने तो उन्हें थोपियाओं, लेकिन छोड़ो मत. ये सरकार हमारी है परंतु दस्तूर पुरानी है तो संघर्ष हमारी जारी है'.
सोनाहातू का जिक्र करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जो अधिकारी नहीं सुनते हैं उन्हें हाथ लगाकर गढ्ढे में डाल दो. कांग्रेस के नेता ने बाद में भी अपने युवा और जिला के नेताओं को जो सीख दी उस पर अफसोस भी प्रकट नहीं किया और कहा कि हम जो करते रहे हैं वही कहते हैं.
रांची महानगर के नए जिलाध्यक्ष कुमार राजा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राकेश किरण महतो और कार्यकारी अध्यक्ष के पदभार ग्रहण और अभिनंदन समारोह रांची के कांग्रेस कार्यालय में हो रहा था. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जिस तरह से उन्हें उकसाया वह सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है.