रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर सोमवार को कोरोना वैक्सीन सभी के लिए उपलब्ध किए जाने की मांग को लेकर स्पीक अप ऑन वैक्सीन फॉर ऑल पर देशव्यापी कैंपेन चलाया गया. सोशल मीडिया पर यह कैंपेन चलाया गया.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव का 73वां जन्मदिन, पार्टी नेताओं ने केक काटकर दी शुभकामनाएं
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के मंत्री, विधायक, सांसद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, जिला कांग्रेस अध्यक्षों ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड कर सभी भारतीयों के लिए वैक्सीन जल्द मुहैया कराने, वैक्सीन के निर्यात पर तत्काल रोक लगाने और केंद्र सरकार वैक्सीन आपूर्ति में राज्य के साथ कोई पक्षपात नहीं किए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री तक अपनी बात को पहुंचाया. कांग्रेस के नेताओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर प्रधानमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाई है.
कांग्रेस का पीएम मोदी पर निशाना
वीडियो अपलोड करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, पूरे देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है, ऐसी स्थिति में हर आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन सुनिश्चित होना चाहिए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से त्रस्त है, ऐसे संकट के समय में सरकार अपने प्रचार और जुमलों में व्यस्त है, देश की जनता चाहती है कि सरकार हर एक व्यक्ति के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करे. वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है. उन्होंने पहला डोज 11 मार्च को लिया था. कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने पर कुछ देर के लिए उन्हें डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा और फिर छुट्टी दे दी गई.
इसे भी पढे़ं:बेड की कमी से जूझ रहा राजधानी का अस्पताल, रेलवे के पास है 270 वेड का आइसोलेशन वार्ड
टीका लगवाने की अपील
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार 45 वर्ष से अधिक नागरिक को निःशुल्क कोरोना का टीका उपलब्ध कराने की दिशा में प्रत्यनशील है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपनी बारी आने पर लोग टीका जरूर लगवाएं.