राहुल गांधी का जमकर प्रोजेक्शन, जन्मदिन पर गरीबों में बांटा गया राशन - रांची कांग्रेस नेता
भाजपा के नक्शे कदम पर कांग्रेस चल रही है. कांग्रेस कुछ समय पहले तक जहां राहुल गांधी के जन्मदिन को सेलिब्रेट नहीं किया करती थी. वहीं अब गरीबों के बीच राशन बांटकर राहुल गांधी को राजनीति में कांग्रेस के सबसे बड़ा नेता के रूप में स्थापित करने की कवायद चला रही है. हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि कोरोना काल में जिस तरह से राहुल गांधी ने लोगों के बीच रहकर अपनी जिम्मेवारी निभाई है. इससे यह साफ हो गया है कि देश के वह सर्वमान्य नेता हैं.
![राहुल गांधी का जमकर प्रोजेक्शन, जन्मदिन पर गरीबों में बांटा गया राशन congress leaders celebrated rahul gandhi's birthday in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12197813-906-12197813-1624168800480.jpg)
रांची: भाजपा के नक्शे कदम पर कांग्रेस चल रही है. कांग्रेस कुछ समय पहले तक जहां राहुल गांधी के जन्मदिन को सेलिब्रेट नहीं किया करती थी. वहीं अब गरीबों के बीच राशन बांटकर राहुल गांधी को राजनीति में कांग्रेस के सबसे बड़ा नेता के रूप में स्थापित करने की कवायद चला रही है. हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि कोरोना काल में जिस तरह से राहुल गांधी ने लोगों के बीच रहकर अपनी जिम्मेवारी निभाई है. इससे यह साफ हो गया है कि देश के वह सर्वमान्य नेता हैं.
ये भी पढ़ें-400 साल पुराने मलूटी के मंदिर खस्ताहाल, अरसे से जीर्णोद्धार कार्य ठप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि वर्तमान में जो परिस्थिति है,उसमें अजातशत्रु की तरह राहुल गांधी लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 7 साल से एनडीए की बदनीयत सरकार चल रही है, उनसे आंख में आंख डालकर लड़ने वाले नेता राहुल गांधी हैं.
वहीं प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की मानें तो राहुल गांधी को देश का नेता बनाने की कवायद करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह सही मायने में देश और कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि पिछले वर्ष भी कोरोना काल में वायरस के कारण राहुल गांधी का जन्मदिन सादगी के साथ मनाते हुए जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई गई थी और इस वर्ष भी जरूरतमंदों तक पार्टी के कार्यकर्ता सहायता पहुंचा रहे हैं. साथ ही भाजपा की राह पर चलने की बात को दरकिनार करते हुए पार्टी नेताओं का कहना है कि देश की अवाम की जो आवाज बनता है, वही देश का नेता होता है. यही वजह है कि राहुल गांधी हर व्यक्ति के नेता हैं.