झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होम क्वॉरेंटाइन हो सकते हैं कांग्रेस नेता, 7 जुलाई को सीएम हेमंत से की थी मुलाकात

रांची में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी होम क्वॉरेंटाइन में जा सकता है. ये सभी लोग सीएम हेमंत सोरेन से मंगलवार को मिले थे. इन्होंने सीएम से मुलाकात कर उन्हें झापन सौंपा था.

Congress leaders can be home quarantine in ranchi
होम क्वॉरेंटाइन हो सकते हैं कांग्रेस नेता

By

Published : Jul 8, 2020, 3:33 PM IST

रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई पदाधिकारियों के होम क्वॉरेंटाइन होने के बाद अब कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता जिन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था. वह भी होम क्वॉरेंटाइन में जा सकते हैं. हालांकि उस प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बुधवार को कांग्रेस स्टेट हेडक्वॉर्टर में कहा कि मुख्यमंत्री के होम क्वॉरेंटाइन की सूचना मिली है. ऐसे में कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन और सरकार के निर्देश का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो कांग्रेस नेता भी कोविड-19 टेस्ट करवाएंगे और होम क्वॉरेंटाइन की जरूरत पड़ने पर क्वॉरेंटाइन में भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: होम क्वॉरेंटाइन में सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर का ऑफिस सील

बता दें कि मंगलवार को मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें रिम्स स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई पदाधिकारी भी होम क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं. वहीं, मंगलवार को ही कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था. ऐसे में अब मुख्यमंत्री समेत पदाधिकारियों की जांच रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. जिसके बाद कांग्रेस नेता भी जांच कराकर होम क्वॉरेंटाइन में जा सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details