झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी को कांग्रेस फोबिया, अपने गिरेबां में झांके भाजपा: शमशेर आलम - कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की ओर से कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

Congress leader Shamsher Alam statement on corruption charges
शमशेर आलम का बयान

By

Published : May 7, 2022, 10:08 PM IST

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की ओर से कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा को कांग्रेस फोबिया है जब कभी भी कोई बात होती है तो उसे कांग्रेस ही नजर आती है.

ये भी पढ़ें-SIA ने सिम कार्ड के दुरुपयोग को लेकर कश्मीर में कई स्थानों पर मारे छापे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश द्वारा कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा को कांग्रेस फोबिया है जब कभी भी कोई बात होती है तो उसे कांग्रेस ही नजर आता है. उन्होंने कहा कि खान सचिव पूजा सिंघल का मामला हो या अन्य भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की, कांग्रेस पार्टी शुरू से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर रही है और इसका विरोध करती है.

शमशेर आलम का बयान

कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने कहा कि भाजपा को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए, उसके बाद दूसरे के घर में झांकना चाहिए. अपने विधायक समरीलाल और भानुप्रताप जैसे लोगों को केन्द्रीय एजेंसी से बचाने की कोशिश भाजपा द्वारा की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ हमारे विधायक बंधु तिर्की हों या अन्य लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, उससे भाजपा का चाल और चरित्र सामने आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details