रांची: कांग्रेस पार्टी के ओबीसी विभाग के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी ने आजसू का दामन थाम लिया. रांची स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में संतोष सोनी ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ आजसू की सदस्यता ली.
इसे भी पढे़ं: बोकारो पहुंचे स्वास्थ्य-मंत्री बन्ना गुप्ता, कहा-जमीन को बेचने का काम कर रही केंद्र सरकार
मिलन समारोह में सभी का अभिनंदन करते हुए आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि मजदूरों, शोषितों और दबे-कुचलों को आवाज को बुलंद करने वाले संतोष कुमार सोनी के पार्टी में आने से हमें मजबूती मिलेगी, वर्तमान समय में हमें एकजुट रहने की जरूरत है, मशीनीकरण और ऑटोमेशन के कारण आज मजदूरों का भविष्य अंधेरे में है, इस कारण से कितने मजदूरों की रोजी-रोटी खत्म हो चुकी है, यह वक्त संगठित रहने और संगठित करने का है, ऐसे समय में राजनीतिक पार्टी और नेताओं की भूमिका अहम है, हमें मजदूरों, शोषितों के लिए गहरा चिंतन करना होगा, क्योंकि अगर हम चिंतन करना बंद कर देंगे तो दिशाविहीन हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी साधारण लोगों की पार्टी है, पूर्ण विश्वास है कि संतोष कुमार सोनी आजसू को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे, मजदूरों को भी यह ध्यान में रखना चाहिए कि वे मजदूर हैं, लेकिन मजबूर नहीं.