झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अजय कुमार ने हाथ का साथ छोड़ पकड़ा आप का झाड़ू, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया मौकापरस्त

जेपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने गुरुवार को आप का दामन थाम लिया. अजय कुमार के इस फैसले पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने तीखा प्रहार किया और डॉ अजय के मौकापरस्त बताया.

केशव महतो कमलेश

By

Published : Sep 19, 2019, 1:01 PM IST

रांचीःजेपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार का दिल्ली में गुरुवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इस पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उन्हें मौकापरस्त करार देते हुए कहा कि जो सम्मान उन्हें कांग्रेस पार्टी में मिला, वह उन्हें कहीं नहीं मिलेगा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री का संथाल प्रवास, जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए बढ़ाएंगे लोगों से कनेक्शन

स्वार्थ पूर्ति करते हैं अजय- केशव महतो

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि डॉ अजय कुमार अपनी सुविधा अनुसार अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए राजनीतिक दलों का दामन थामते आए हैं. पुलिस सेवा छोड़ उन्होंने जेवीएम का दामन थामा, उसके बाद कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. जहां उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता के बाद झारखंड प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई, लेकिन वह सिर्फ अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए राजनीतिक दलों में जाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने जितना उन्हें सम्मान दिया है. इतना सम्मान किसी भी राजनीतिक दल द्वारा उन्हें नहीं मिल पाएगा.

उन्होंने कहा कि डॉ अजय के आप पार्टी का दामन थामने से झारखंड कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से लगी हुई है और संगठन एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details