रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने मंगलवार को बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखा है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सड़कों पर चल रहे परेशान प्रवासियों को मदद पहुंचाने का आग्रह करें. अगर उनके पत्र पर प्रधानमंत्री कार्रवाई कर देते हैं, तो इससे करोड़ों प्रवासियों का भला होगा.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने इस बाबत कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार पिछले 24 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन किया गया है. इससे उद्योग और रोजी रोजगार बंद हो जाने के कारण प्रवासी मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है. लॉकडाउन में प्रतिबंधों के कारण भारी कठिनाइयों का उन्हें सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी प्रवासी मजदूरों की पीड़ा के प्रति गंभीर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने झारखंड सरकार को लगातार पत्र के माध्यम से सलाह भी दी है.